×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सड़कों पर उतरा सामाजिक संगठनों के जमावड़ा, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार पर फूटा आक्रोश

Hapur News: पदाधिकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज की बहन-बेटियों पर अत्याचार हो रहा है। वहां के मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। इसके अलावा हिंदुओं को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए बाध्य किया जा रहा है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 12 Aug 2024 1:35 PM IST
hapur news
X

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर सड़कों पर उतरा सामाजिक संगठन (न्यूजट्रैक)  

Hapur News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सोमवार को श्री सनातन धर्म सभा के आह्वान पर 100 से अधिक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च रेलवे पार्क से शुरू होकर नगर पालिका के मुख्य द्वार तक पहुंचा। जहां पर पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान सुबह 11 बजे तक शहर की अधिकांश दुकानें बंद रही। पैदल मार्च के कारण रेलवे रोड, अतरपुरा चौपला, गढ़-दिल्ली रोड पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

10 बजे शुरू हुआ पैदल मार्च

सोमवार को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत श्री सनातन धर्म सभा के आह्वान पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पैदल मार्च का आह्वान किया था। सुबह 9 बजते ही रेलवे पार्क पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। 10 बजे पैदल मार्च शुरू हुआ, जिसमें शामिल लोग जय श्री राम के उद्धोष करते हुए निकले। उनके हाथों में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग वाले पोस्टर भी थे। पदाधिकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज की बहन-बेटियों पर अत्याचार हो रहा है। वहां के मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। इसके अलावा हिंदुओं को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए बाध्य किया जा रहा है, घरों को आग लगाई जा रही है। बांग्लादेश का शासन-प्रशासन हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करने में नाकाम है।

विभिन्न संगठनों ने दिया समर्थन

पैदल मार्च को श्री सनातन धर्म सभा, श्री सनातन धर्म महावीर दल, श्री संतोषी माता मंदिर समिति, मंदिर श्री राधाबल्लभ लाल, श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति, श्री संकट हरण हनुमान मंदिर, गुरू गोरखनाथ एवं नवदुर्गा प्रबंध समिति, श्री सकंट मोचन हनुमान मंदिर ट्रस्ट, श्री राम मंदिर कबाड़ी बाजार, श्री शिव मंदिर देवलोक कालोनी, बालाजी कनकल्याण मंडल, कसेरा एसोसिएशन, पंचायती मंदिर श्री सत्यनारायण, श्री दिगंबर जैन समाज, पंजाबी सभा समिति, जैन मिलन, युवा वैश्य समिति, कोरी समाज युवा महाशक्ति संगठन, श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, राष्ट्रीय त्यागी ब्राह्मण समाज, माहेश्वरी सभा, राष्ट्रीय सैनिक संगठन, अग्रवाल महासभा, हापुड़ किराना मर्चेंट एसोसिएशन, सर्राफा एसोसिएशन, संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल, हापुड़ कैमिस्ट ड्रगिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन, गढ़ बार एसोसिएशन, हापुड़ कपड़ा व्यापारी समिति, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन, क्रीडा भारती, लघु भारती, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सहित 100 से अधिक विभिन्न संगठनों ने अपना समर्थन दिया।

पुलिस बल रहा मौके पर मौजूद

रेलवे पार्क से शुरू हुआ पैदल मार्च रेलवे रोड, अतरपुरा चौपला होते हुए नगर पालिका के मुख्य द्वार तक पहुंचा। जहां पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार को ज्ञापन दिया। पैदल मार्च के कारण रेलवे रोड, अतरपुरा चौपला और गढ़-दिल्ली रोड पर काफी लंबा जाम लग गया। पैदल मार्च के दौरान किसी भी प्रकार की असुरक्षा ना हो, इसलिए मौके पर भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा। इसके अलावा जिस-जिस मार्ग से पैदल मार्च निकल रहा था, वहां पर ड्रोन से निगरानी की जा रही थी। अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, एसएचओ सदर रघुराज सिंह के साथ-साथ खुफिया विभाग के अधिकारी भी पैदल मार्च पर नजर रखे हुए थे।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story