×

Hapur News: हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों को चकमा देकर युवती फरार, खोजबीन मे जुटा पुलिस महकमा

Hapur News: युवती की तलाश के लिए टीम दौड़ाई गईं। मगर युवती का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 16 Oct 2023 10:57 AM IST
Hapur today news
X

Hapur today news (photo: social media)

Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के नगर कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों की लापरवाही उजागर,महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों के बीच से चकमा देकर एक नाबालिग युवती अभिरक्षा से फरार हो गई। जैसे ही यह जानकारी महकमे में पहुंची सभी के होश उड़ गए।वही युवती की तलाश के लिए टीम दौड़ाई गईं।मगर युवती का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।कुछ दिनों पहले युवती अपने प्रेमी संग घर से फरार हो गई थी। जिसकी जानकारी परिजनों थाने में दी थी, पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अपहरण की धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया था।

बीते वर्ष भी युवती घर से फरार हुई थी

दरअसल, शनिवार की देर शाम को पुलिस ने युवती को बरामद कर महिला हेल्प डेस्क पर पुलिसकर्मियों के सुपुर्द किया था। इतना ही नहीं वर्ष 2022 में भी वह घर से फरार हो गई। तब भी पुलिस ने उसे बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया था। मगर, अब पुलिस से लेकर परिजन उसकी तलाश में खाक छान रहे हैं। मगर युवती की कोई भी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है।

प्रेमी के साथ 12 अक्टूबर को हुई थी लापता युवती

नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के व्यक्ति ने बताया था, कि 12 अक्टूबर को उसकी 17 वर्षीय पुत्री संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक घर से लापता हो गई थी। युवती की सहेलियों सहित सभी जगहों पर उसकी तलाश की गईं थी। युवती की खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका था, जिसके बाद हमने एक युवक द्वारा पुत्री को अपहरण करने का आरोप लगाकर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि प्रेम-प्रसंग के चलते मोहल्ला हर्ष विहार का एक युवक उसे भगा ले गया है।

परिजनों के डर से घर नहीं जाना चाहती थी युवती

कोतवाली पुलिस ने युवती को बरामद कर उसे महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों के सुपुर्द कर सौंप दिया था। पुलिस ने ज़ब समझाने बुझाने का अथक प्रयास किया तो उसने घर जाने से मना कर दिया। युवती को अगले दिन ही नारी निकेतन भेजा जाना था। इसलिए रात के वक्त उसे कोतवाली में रखा गया था। सुबह वह हेल्प डेस्क पर तैनात दो महिला पुलिसकर्मियों को चकमा देकर मौके से फरार हो गई।

क्या कहते है जिम्मेदार अधिकारी

थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया की परिजनों की तहरीर पर युवती के अपहरण होने की धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया गया था, युवती प्रेमी संग फरार हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मश्क्कत के बाद उसे बरामद किया था। अब दोबारा उसके फरार होने पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है, जिसे जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story