×

Hapur News: युवती ने आत्महत्या के इरादे सें गंगा में लगाई छलांग, गोताखोरों ने बचाया

Hapur News: सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में युवती को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया हैं।जिसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी और पुलिस नें चौकी बुलाया।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 27 Dec 2024 10:50 AM IST
Hapur News ( Photo- Newstrack )
X

Hapur News ( Photo- Newstrack )

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र की गंगानगरी का एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा हैं। जिसमें एक युवती ब्रजघाट के गंगा पुल पर पहुँचती हैं और गंगा में छलांग लगा देती हैं। जिसके बाद पुलिस और गोताखोरों ने मौके पर पहुंचकर युवती को गंगा से सकुशल बाहर निकाला और परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया हैं।

यह था पूरा प्रकरण

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह रविवार की दोपहर को गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव नैनापुर की निवासी एक युवती ब्रजघाट में नेशनल हाईवे पर बने गंगा पुल पर पहुंची, जो काफी देर तक गंगा पुल पर बने फुटपाथ पर चक्कर लगाती रही, अचानक से युवती गंगा पुल पर बनी रेलिंग पर चढ़ गई और गंगा में अचानक छलांग लगा दी।यह देख किसी व्यक्ति नें युवती के गंगा में छलांग लगाते हुए मोबाइल सें वीडियो बना लीं जों की क्षेत्र में जमकर वायरल हो रही है।

इतने में ही गंगा स्नान करने वाले लोगों ने उसको गंगा में बहते देख शोर मचा दिया, जिसको डुबते देख गोताखोर भी तुरंत उसको बचाने के लिए मोटर बोट लेकर पहुंच गए और गंगा में डूब रही युवती को बीच धारा से निकालने के लिए छलांग लगा दी, कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने युवती को गंगा से बाहर निकाल लिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में युवती को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया हैं।जिसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी और पुलिस नें चौकी बुलाया। जहां पर पता चला कि युवती गृह क्लेश के कारण घर सें नाराज होकर यहां पहुंची थी, युवती की 16 जनवरी को शादी होनी हैं।जिसको लेकर उसने आत्म हत्या करने के प्रयास में गंगा में छलांग लगाई थी।

क्या बोले थाना प्रभारी

इस सबंध में गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी नीरज कुमार नें बताया कि युवती के गंगा में छलांग लगाने के दौरान सकुशल बचा लिया गया हैं। युवती को समझा बुझाकर उपचार के बाद उसके भाई के सुपुर्द कर दिया गया हैं।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story