TRENDING TAGS :
Hapur News: ट्यूशन पढ़ने गई छात्रा लापता, परिजनों ने मेरठ के युवक कराया मुकदमा दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस
Hapur News: पीड़ित नें आरोप लगाते हुए बताया कि उन्हें भय हैं कि आरोपी आकाश उनकी धेवती के साथ कोई अनहोनी घटना कारित ना कर दे।पीड़ित नें आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग किशोरी को बरामद करने की मांग की हैं।
Hapur News in Hindi: यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवालीं क्षेत्र इलाके से मेरठ के रहने वाले युवक नें ट्यूशन पढ़ने आयी नाबालिग छात्रा को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी युवक पर केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस नें आरोपी के मोबाइल फोन को सर्विसलांस पर लगाकर लोकेशन की तलाश में जुट गई है।फिलहाल आरोपी व नाबालिग का पता नहीं चला सका है।
मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस
दरअसल, एक मोहल्ला निवासी दादा नें पिलखुवा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी धेवती 17 वर्षीय (नाबालिग) किशोरी बचपन सें उनके पास हीं रहकर पढ़ाई करती है ।15 जनवरी की दोहपर करीब साढ़े तीन बजे उनकी धेवती ट्यूशन पढ़ने के लिए छिपीवाडा निवासी सें न्यू आर्यनगर मोहल्ले में ट्यूशन पढ़ने के लिए गईं थीं। और ट्यूशन सें वापस आने के समय करीब शाम पांच बजे का है। लेकिन उनकी धेवती ज़ब ट्यूशन सें वापस नहीं लौटी तों परिजनों नें अपने घर परिवार में मालूम किया।लेकिन वहाँ भी धेवती का कुछ पता नहीं चल सका।कुछ समय बाद जानकारी मिली की उनकी धेवती को जनपद मेरठ के थाना ब्रह्ममपूरी के मोहल्ला इंद्रानगर निवासी आकाश पुत्र राजू बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।पीड़ित नें आरोप लगाते हुए बताया कि उन्हें भय हैं कि आरोपी आकाश उनकी धेवती के साथ कोई अनहोनी घटना कारित ना कर दे।पीड़ित नें आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग किशोरी को बरामद करने की मांग की हैं।
क्या बोली पिलखुवा सर्किल सीओ
इस सबंध में पिलखुवा सर्किल सीओ अनीता चौहान का कहना है कि,परिजनों की तहरीर पर नामजद आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही नाबालिग किशोरी को सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।