×

Hapur News: आप भी लगाते हैं इस कंपनी में पैसा, तो आंखें खोल देगी यह खबर, लाखों की हुई ठगी

Hapur News Today: एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के प्रीत विहार निवासी देवेंद्र शर्मा ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 3 Jan 2025 2:44 PM IST
Hapur Global Star Maker Company Cheated Millions Rupees
X

Hapur Global Star Maker Company Cheated Millions Rupees 

Hapur Ki News: शांतिरो नें कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करने के नाम पर पीड़ितों के साथ लाखों रुपये की ठगी।पीड़ित नें एसपी के समक्ष मिलकर शिकायत कराई थीं दर्ज। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच के निर्देश नगर कोतवाली थाने की पुलिस को दे दिए हैं।

एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज

एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के प्रीत विहार निवासी देवेंद्र शर्मा ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि ग्लोबल स्टार मेकर कंपनी फरीदाबाद के लीडर व गाजियाबाद निवासी विक्रांस शेखावत उसके मित्र आकाश दत्त शर्मा के साथ पीड़ित से मिलने उसके भाई अमित शर्मा के प्रति विहार स्थित आवास पर आए थें । विक्रांत ने पीड़ित और उसके भाईको कंपनी के आॅफर व स्कीम के बारे में जानकारी दी। इसके बाद आरोपी कंपनी के दूसरे टीम लीडर रोहिणी दिल्ली निवासी गजेंद्र सिंह राजपूत व फरीदाबाद निवासी राजेश भारद्वाज को लेकर उनके घर दोबारा आए।

आरोपियों ने पीड़ित पर कंपनी में मोटा निवेश करने का दबाव डाला। पीड़ित आरोपियों की बातो में आ गया। 12 अगस्त 2021 को़ 1.5 लाख रुपये नगद और पीड़ित की भाई की पत्नी के खाते से 150380 रुपये ग्लोबल स्टार मेकर कंपनी, फरीदाबाद के बैंक खाता में ट्रांसफर कर दिए। विक्रान्त शेखावत ने पीड़ित को समय समय पर कंपनी में जमा नगदी से मिलने वाले लाभ का आश्वासन दिया था। 12 अगस्त 2021 से लेकर 12 अक्टूबर 2021 तक मात्र 25 हजार रुपये मधु के बैंक खाते में आए। उसके बाद से आरोपियों से वह लगातार संपर्क कर रहे हैं, लेकिन आरोपियों ने न तो धनराशि वापस की और न ही मुनाफा दिया। आरोपियों ने कई लोगों को मोटा मुनाफा का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी की है। एसपी के आदेश पर पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जाँच के बाद की जाएगी दोषियों पर कार्यवाही

इस सबंध में नगर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।



Admin 2

Admin 2

Next Story