×

Hapur News: नकली शराब बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, नौ हिरासत में

Hapur News: पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले गैंग को पकड़ा है। ये जनपद में नकली शराब की सप्लाई करते थे।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 4 May 2024 9:58 PM IST
Hapur News
X

Hapur News (Pic: Newstrack)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में एसओजी व थाना हाफिजपुर पुलिस ने नकली शराब के कारोबार का पर्दाफाश किया है। यहां से पुलिस ने भारी मात्रा में बड़े ब्रांड की नकली शराब से भरी बोतलें बरामद की है। वहीं नकली शराब बनाने के सामानों की भी बरामदगी हुई है। जिन सामानों की बरामदगी हुई है उसमें यूपी सरकार का शराब की बोतलों में लगने वाला स्टीकर व ढक्कन भी शामिल है। पुलिस ने इस मामले में शराब दुकान के चार सेल्समैन सहित नौ आरोपियों को हिरासत में लिया है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस की कार्यवाही

पुलिस ने बताया कि कुराना टोल प्लाजा पर पुलिस टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी मुखबिर नें पुलिस को सूचना दी,कि कुछ लोग बंद पड़ी ब्रजनाथपुर पुलिस चौकी के सामने पुराने ईट भट्टा जो बंद पड़ा है। वहां पर कुछ लोग मिलावटी शराब तैयार कर रहे है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बताए गए स्थान के पास पहुँचे। ईंट भट्टा पर बनी झुगी झोपडी रात्रि में रोशनी जलती दिखाई दी। सामने बैठे काफी आदमी दिखाई दे रहे थे। जो शराब का काम कर रहे थे। एसओजी टीम व हाफिजपुर थाना पुलिस टीम नें झुग्गी झोपडी की घेराबंदी करते हुए नौ आरोपियों को मौके पर दबोच लिया। जिनके पास भारी मात्रा में नकली शराब तैयार करने के उपकरण बरामद किये।

ठेको के सेल्समेन सहित नौ आरोपी गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में आरोपियों नें अपना नाम सोनू पुत्र अजब सिंह निवासी ग्राम सरीकपुर थाना सिम्भावली,पकज पुत्र रामअवतार निवासी ग्राम सरीकपुर थाना सिम्भावली,अजय पुत्र किशनपाल निवासी ग्राम लालपुर जनपद मेरठ,गंगा सिंह पुत्र नोबत ग्राम बुढानपुर थाना डिवाई जनपद बुलंदशहर,चमन पाल पुत्र लख्मीचंद निवासी दिल्ली, सेल्समेन बृजेश पुत्र शिवरत्न निवासी जनपद कन्नौज, सेल्समेन लोकनाथ पुत्र हरिशचंद्र निवासी जनपद फर्रुखाबाद, सेल्समेन सुभाष पुत्र मुखराम निवासी जनपद अमरोहा, सेल्समेन संदीप पुत्र उदयवीर सिंह निवासी जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया है।

नकली शराब को असली बनाने के उपकरण बरामद

पुलिस ने IMPERIAL BLUE अंग्रेजी शराब के 10,000 नकली ढक्कन, BLUNDER PRIDE अंग्रेजी शराब के 5,000 नकली ढक्कन, ROYAL STAG अंग्रेजी शराब के 5,000 नकली ढक्कन, देशी शराब WAVE DISTLIERIES ALIGARH के करीब 9,000 ढक्कन, 8 पेटी पव्वे अवैध देशी शराब मिस इंडिया मार्का (नकली),2 पेटी अवैध देशी शराब चेतक मार्का (नकली), 4,000 ढक्कनो पर चिपकाने वाली सील पन्नी,1,600 फर्जी बार कोड सहित केमकील, भारी मात्रा में खाली पव्वा, दो लीटर नकली अप मिश्रित शराब बरामद की है।

एसपी ने किया शराब गैंग का ख़ुलासा

एसपी अभिषेक शर्मा नें बताया की पुलिस ने जनपद में नकली शराब तैयार कर ठेको पर सप्लाई करने वाले गैंग का ख़ुलासा किया है। पुलिस नें ज़ब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हम लोग अपने साथ सेल्समेनो को मिलाकर उनकी मदद से नकली अपमिश्रित इंग्लिश शराब व देशी शराब का निर्माण करते हैं। जिसे नशीली व तीक्ष्ण बनाने हेतु केमकील एवं अन्य सामग्री को मिलाकर बनाते हैं तथा खाली शीशियों में भरकर नकली क्यूआर कोड, लेबल व ढक्कन लगाकर असली इंग्लिश व देशी शराब के रूप में बिक्री करते हैं। जिससे अच्छी खासी कमाई हो जाती है।



Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story