×

Hapur News: हनीट्रैप में महिला सहित एक सहयोगी गिरफ्तार, डॉक्टर से ठगे थे 50 हजार रुपये

Hapur News: महिला पर आरोप है कि उसने एक BUMS डॉक्टर को हनी ट्रैप में फंसा कर उस पर बलात्कार का आरोप लगाकर झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी थी

Avnish Pal
Published on: 27 March 2025 5:14 PM IST
Hapur News
X

Hapur News (Image From Social Media) 

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में हनी ट्रैप में एक डॉक्टर को ब्लैकमेल करने वाली महिला सहित एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। महिला पर आरोप है कि उसने एक BUMS डॉक्टर को हनी ट्रैप में फंसा कर उस पर बलात्कार का आरोप लगाकर झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी थी और फिर समझौता करने के नाम पर डॉक्टर से पांच लाख डिमांड की थी। डॉक्टर ने महिला के खिलाफ षड्यंत्र कर झूठे मुकदमे में फंसाने और पांच लाख रुपये की डिमांड करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली की पुलिस ने आरोपी महिला सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

डॉक्टर ने कराया मुकदमा दर्ज

जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली के गांव दौताई निवासी डॉ. कासिम अपने घर पर दांतो का क्लिनिक चलाते हैं। घर पर दांतो का इलाज कराने कुछ दिन पूर्व आरोपी महिला इलाज कराने आयी थी। जिसके बाद से महिला से जान पहचान बना लीं थी। महिला ने अपने मोबाइल से डॉक्टर के मोबाइल नंबर पर कॉल करके बातचीत करने लगी थी, इस बीच महिला ने डॉक्टर को अपने प्रेम जाल में फ़साने का प्रयास किया और डॉक्टर को मिलने के लिये चार सौ रुपये प्रति दस मिनट के हिसाब से देने की बात कही थी। डॉक्टर ने आरोपी महिला से इस बात को लेकर कहा था कि वह बाल बच्चेदार हैं, मुझे ऐसा कुछ नहीं करना हैं। इस बात को लेकर आरोपी महिला नाराज हो गई और मुझ से कहने लगी मेरे पास आपकी सारी रिकॉडिंग मौजूद हैं और पांच लाख रूपये दो नहीं तो मैं तुम्हारे खिलाफ बलात्कार का झूठा मुकदमा लिखाकर बरामद कर लूंगी। महिला ने डॉक्टर को धमकाते हुए कहा कि आज कल महिला की ही सुनवाई होती हैं। जिसके बाद 25 मार्च 2025 को महिला ने एक व्यक्ति जिसका नाम जाहिद को भेजकर तीन लाख रूपये में समझौता कराने को कहा। आरोपी महिला व उसके साथी पुरुष द्वारा डॉक्टर के खिलाफ झूठा मुकदमा बलात्कार का पंजीकृत कराने की धमकी देकर लगातार ब्लैक मेल किया जा रहा था और पैसे ना देने की दशा पर डॉक्टर और उसके परिवार का जानमाल का नुकसान पहुंचाने की धमकी दी जा रही हैं। इस दौरान महिला व उसके साथी ने डॉक्टर से पचास हजार रूपये भी ले लिये थे। जो डॉक्टर ने अपनी बदनामी से बचने व डर के कारण 25 मार्च को दिये थे। जिसके बाद दोनों आरोपी मुकदमे में फ़साने की धमकी देकर बाकि रुपयों की लगातार डिमांड कर रहें थे।

एसपी ने किया खुलासा

इस सबंध में एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि,आरोपी महिला आसिया पत्नी इमरान निवासी ग्राम बामन खेड़ी थाना हसनपुर जनपद अमरोहा ने पहले अपने प्रेम जाल में फसाकर डॉक्टर की रिकॉडिंग कर लीं थी। फिर डॉक्टर पर बलात्कार का फर्जी मुकदमा दर्ज कराने के नाम रुपयों की नाजायज मांग करते हुए पचास हजार रूपये ले लिए थे। वादी ने जो मुकदमा दर्ज कराया था और ऑडिओ सबूत दिए थें। उसके आधार पर इस महिला सहित इसके साथी जाहिद पुत्र मुन्ने निवासी मौ आदर्श नगर कस्बा थाना गढमुक्तेश्वर को गिरफ्तार किया हैं। दोनों आरोपियों से ब्लैकमेल कर ली गई रकम में से 40 हजार दौ सौ रूपये बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों को मेरठ रोड की दौताई नहर के पास से गिरफ्तार किया हैं।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story