TRENDING TAGS :
Hapur News: संभल में बवाल के बाद हापुड़ अलर्ट, एएसपी ने सड़क पर उतरकर जनता को कराया सुरक्षा का एहसास
Hapur News: जनपद हापुड़ के एएसपी विनीत भटनागर पुलिस अधिकारियों और भारी पुलिस फोर्स के साथ सड़कों पर उतरे। पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में कई इलाकों में मार्च किया गया,
Hapur News: संभल बवाल के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जिसको लेकर जनपद हापुड़ के एएसपी विनीत भटनागर पुलिस अधिकारियों और भारी पुलिस फोर्स के साथ सड़कों पर उतरे। पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में कई इलाकों में मार्च किया गया, ताकि किसी भी प्रकार की अशांति को रोका जा सके। इसमें दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल हुए और नागरिकों को सुरक्षा का एहसास कराया।
मिश्रित आबादी वाले इलाकों में निगरानी
संभल जनपद के जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद हापुड़ पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह के आदेश पर एएसपी विनीत भटनागर नें पुलिस कर्मियों के साथ शहर में पैदल मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च नगर कोतवाली क्षेत्र में निकाला गया। जिसमें दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल हुए। पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में गश्त बढ़ा दी है और स्थिति पर पूरी तरह से निगरानी रखी जा रही है।
उपद्रवियों को पुलिस की ने दी चेतावनी
वही हापुड़ भी अधिकारी अलर्ट मुंड आ गए है। एएसपी समेत आला अफसर नें रात में ही पुरे शहर का भ्रमण कर शांति व्यवस्था देखी।फ्लैग मार्च की शुरुआत नगर कोतवाली से हुई और यह गोल मार्किट, सिकंदर गेट, गढ रोड़, रेलवे रोड़ सें होते हुए समाप्त हुआ। पुलिस का यह मार्च शहर में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से निकाला गया था। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी और उन्हें सख्त चेतावनी दी कि अगर कोई उपद्रव करता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।यहां तैनात पुलिस कर्मियों को सतकर्ता बरतने के निर्देश दिए है।
सोशल मीडिया पर पुलिस की निगरानी
इसके साथ ही, सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भड़काऊ बयानबाजी और अफवाहों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। एएसपी ने शांति व्यवस्था से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। पुलिस और प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए हैं कि कोई भी स्थिति खराब न हो और शांति बनी रहे।