×

Hapur: युवक को दुबई भेजकर कागजात जब्त करने का आरोप, 25 लाख रुपए की मांगी रंगदारी

Hapur News: कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी हरि सिंह ने बताया कि, 'पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है। जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।'

aman
By aman
Published on: 17 Jan 2024 10:16 PM IST
Hapur News
X

प्रतीकात्मक चित्र (Social Media) 

Hapur News: यूपी के हापुड़ जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के दो युवकों ने एक युवक को दुबई भेजकर वहां उसके कागजात जब्त कर लिए। पीड़ित के परिजन ने 25 लाख रुपए की रंगदारी की मांग कर रहे हैं। पीड़ित परिजनों ने एसपी कार्यालय में शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

पीड़ित के परिजनों ने एसपी से की शिकायत

एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देते हुए मोहल्ला आवास विकास कालोनी निवासी अबरार अहमद ने बताया कि, 'उसके मोहल्ले के दो युवक बेरोजगार लोगों को विदेश में नौकरी लगवाने का झांसा देकर विदेश भेजने का कार्य करते हैं। दोनों आरोपी इन दोनों ने उसके भाई शुऐब को परिजनों को बिना बताए 5 जनवरी को दुबई भेज दिया। दोनों युवकों में से एक युवक उसके भाई को दुबई भेजने से कुछ दिन पहले दुबई चला गया। जब इसकी जानकारी उसके परिजनों को हुई तो उन्होंने दोनों युवकों से संपर्क साधा। लेकिन दोनों इधर उधर का बहाना बनाकर पीड़ित के परिजनों को टरकाने लगे।'

दुबई से फोन कर पीड़ित के भाई ने दी जानकारी

14 जनवरी को दुबई से पीडि़त के भाई द्वारा फोन कर बताया गया कि उसके सभी कागजात मोहल्ले के ही दोनों युवकों ने अवैध ढंग से अपने पास रख लिए हैं। आरोप है कि, एक युवक मोहल्ले में रहकर और दूसरा दुबई में रहकर पीडि़त के परिजनों को उसके भाई को फर्जी मुकदमे में फंसाकर दुबई की जेल में भिजवाने की धमकी दे रहा है। इतना ही नहीं, इसकी एवज में दोनों युवक पीड़ित के परिजनों से 25 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहे हैं। पीड़ित व उसके परिजनों ने जब इसका विरोध किया तो 12 व 14 जनवरी को मोहल्ले के ही एक युवक ने उनके घर आकर गाली गलौज करते हुए अवैध ढंग से 25 लाख रुपए रंगदारी मांगी है। जिसके चलते पीड़ित व उसका परिवार अधिक भयभीत है।

जांच के बाद होगी क़ानूनी कार्यवाही

कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी हरि सिंह ने बताया कि, 'पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है। जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।'



aman

aman

Next Story