TRENDING TAGS :
Hapur News: हापुड़ में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम, डीएम प्रेरणा शर्मा ने बच्चियों को भेंट किये 100 ट्रैक सूट
Hapur District Magistrate: डीएम प्रेरणा शर्मा ने कहा कि बेटा -बेटी में भेदभाव ना करें। दोनों को समान शिक्षा दें। जिससे बेटियां अपने पैरों पर ख़डी होकर परिवार, समाज व देश का नाम रोशन कर सकें। डीएम ने छात्राओं को नव वर्ष पर मिठाई एवं ट्रैक सूट वितरित किये।
Hapur District Magistrate Prerna Sharma presented 100 tracksuits to girls Beti Bachao Beti Padhao program
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की डीएम प्रेरणा शर्मा ने नगर पालिका में स्थित कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में बोलते हुए डीएम ने कहा कि बेटा -बेटी में भेदभाव ना करें। दोनों को समान शिक्षा दें। जिससे बेटियां अपने पैरों पर ख़डी होकर परिवार, समाज व देश का नाम रोशन कर सकें। डीएम ने छात्राओं को नव वर्ष पर मिठाई एवं ट्रैक सूट वितरित किये। इसके अलावा प्रेरणा शर्मा ने विद्यालय में बालिकाओं की शिक्षा, रहने, भोजन आदि के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
ट्रैक सूट पाकर बच्चियों के चेहरे पर आई स्माइल
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत डीएम ने 100 ट्रैक सूट का वितरण कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय की बालिकाओं को किया। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का उद्देश्य है कि हमारे देश की बेटियां पढ़ लिख कर आगे बढ़ें। अपने देश का नाम रोशन कर सकें।
उन्होंने नवजात शिशुओं की माताओं से कहा कि बेटियों के जन्म पर खुशी मनाएं। बेटियों की पढ़ाई को सुचारु रूप से आगे बढ़ाएं। बेटियों की शिक्षा हेतु प्रदेश सरकार द्वारा छात्रवृत्ति के साथ-साथ कन्या सुमंगला योजना के तहत कई सुविधाएं प्रदान कर रही हैं। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत जिले में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। जिससे लोगों को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि बेटी बेटा में कोई अंतर नहीं है। अपने बेटों कि तरह ही उनकी भी देखभाल कर बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करें।
बेटा बेटी में ना करें भेदभाव
इस अवसर पर एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि बेटा और बेटी को बराबर का दर्जा देना चाहिए। जिससे समाज में लगातार गिर रहे लिंगानुपात को काम किया जा सके। इसी अनुपात को बराबर लाने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है। बेटियां भी किसी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं है। इसलिए भेदभाव ना कर उन्हें भी अवसर प्रदान करे जिससे वे आगे बढ़ सकें।
इस अवसर पर यह अधिकारी रहें मौजूद
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम, उपजिलाधिकारी अंकित वर्मा, क्षेत्राधिकारी जितेंद्र शर्मा, जिला प्रोबसन अधिकारी सिम्ता सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर, कस्तूरबा गाँधी विद्यालय का स्टॉफ जिला प्रोबेसन कार्यालय सें पकज यादव, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।