×

Hapur News: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, एक साल पहले हुई थी शादी, पति की हो चुकी है तीन माह पहले मौत

Hapur News: पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की सुबह मनीषा का शव घर में संदिग्ध हालत में मिला था। मनीषा की शादी करीब एक साल पहले पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव खैरपुर खैराबाद निवासी अमित के साथ हुई थी।

Pulkit Sharma
Published on: 4 Nov 2024 3:20 PM IST
Hapur News: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, एक साल पहले हुई थी शादी, पति की हो चुकी है तीन माह पहले मौत
X

महिला की मौत   (photo: social media )

Hapur news: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र स्थित खैरपुर खैराबाद गांव निवासी महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर में बिस्तर पर पड़ा मिला। मामले में पुलिस हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी हुई है।अभी तक इस मामले में परिजनों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शव को पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद महिला की मौत का सही कारण निकलकर सामने आएगा। मौके पर फॉरेंसिक टीम द्वारा भी जांच की गई है।

पुलिस की जुबानी, महिला की मौत की कहानी

पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि,सोमवार की सुबह के समय मनीषा का शव घर में संदिग्ध हालत में मिला था।जनपद आगरा निवासी मनीषा की शादी करीब एक साल पहले पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव खैरपुर खैराबाद निवासी अमित के साथ हुई थी। अमित की तीन महीने पूर्व करंट लगने से मौत हो गईं थी।वही आज सुबह मनीषा का शव कमरे में मिलने से हड़कप मच गया। शोर सुनकर ग्रामीणों नें पुलिस कों सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव कों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं अचानक हुई इस घटना से मृतक महिला के परिवार में कोहराम मचा हुआ है तथा सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार में होंगी कार्यवाही

पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि इस संबंध में मायके पक्ष से फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है, पुलिस नें शव कों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story