×

Hapur News : भाई की मौत से शोक में था परिवार, चोरों ने ताला तोड़कर पार किए 90 हजार की नकदी और जेवर

Hapur News : उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई आबादी खाई के रहने वाले एक व्यक्ति के बंद मकान के ताले को तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 28 Dec 2024 5:16 PM IST
Hapur News : भाई की मौत से शोक में था परिवार, चोरों ने ताला तोड़कर पार किए 90 हजार की नकदी और जेवर
X

जिले में हो रही ताबड़तोड़ चोरियां, जिम्मेदार कौन (Newstrack)

Hapur News : उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई आबादी खाई के रहने वाले एक व्यक्ति के बंद मकान के ताले को तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की वारदात उस वक्त हुई, जब पीड़ित अपने भाई क अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पूरे परिवार के साथ गया था। पीड़ित ने घर में चोरी का मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित ने कराया मुकदमा दर्ज

जानकारी के अनुसार, नई आबादी खाई के रहने वाले पीड़ित मोहम्मद अय्यूब ने थाने में तहरीर देते बताया कि शुक्रवार को वह अपने परिवार के साथ दोपहर के समय बुलंदशहर के शिकारपुर में भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गया था। पीड़ित परिवार ने मकान पर ताला लगा दिया था। जब वह शाम को परिवार के साथ वापस आए तो देखा कि छत पर बने कमरे का सामान अस्त-व्यस्त था। अज्ञात चोरों ने मकान की छत पर बने कमरे का ताला तोड़ दिया था।

चोरों ने अलमारी में रखे 90 हजार रुपए की नकदी, सोने-चांदी के जेवरात सहित कीमती सामान को चोरी कर लिया था। चोरी की घटना का पता लगने पर पीड़ित ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर मौके पर आस-पास के लोग जमा हो गए। घटना की सूचना मिलने पर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से घटना के साक्ष्य को एकत्रित किया। अब पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

इस सबंध में नगर सर्किल सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही चोरी की घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story