×

Hapur News: पटाखे छोड़ने का विरोध पड़ा भारी, आरोपी ने की फायरिंग,बाल बाल बचा व्यक्ति

Hapur News: पीडि़त व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने दो सगे भाईयों समेत चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 22 Feb 2025 6:39 PM IST
Hapur News
X

Hapur News (Photo Social Media)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा में पटाखे छोडऩे का विरोध करने पर कुछ लोगों ने पिटाई कर व्यक्ति पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में व्यक्ति बाल-बाल बच गया। पीडि़त व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने दो सगे भाईयों समेत चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

पुलिस की जुबानी, मुकदमे की कहानी

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर क्षेत्र के मोहल्ला निवासी वकील ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने उल्लेख करते हुए बताया कि 18 फरवरी की शाम मोहल्ले के ही दो सगे भाई शानू व फिरोज अपनी छत पर पटाखे छोड़ रहे थे। जिससे उनके बच्चे काफी डर रहे थे।ज़ब वह उनसे पटाखे छोड़ने के मना करने गया तो आरोपियों ने गाली गलौज कर उनकी पिटाई कर दी । आसपास के लोगों के समझाने पर आरोपी यहां से चले गए थे। देर रात लगभग साढ़े 11 बजे वह अपनी डेयरी से घर लौट रहे थे। डेयरी के पास आरोपी शानू अपने दोस्त जीशान व एक अज्ञात युवक के साथ बाइक पर आ गए। इस दौरान आरोपी शानू ने तमंचा निकालकर उनके ऊपर फायरिंग कर दी। वह नीचे झुकने से बाल-बाल बच गए। इसके बाद आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर बाइक से भाग गए।जिसके कारण पीड़ित बहुत ही भयभीत है। इस मामले पीडीत ने मुकदमा दर्ज कराया है।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इस सबंध में सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा का कहना है कि,पीड़ित वकील की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। जिन्हे जल्द गिरफ्तार कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story