×

Hapur News : गंगा दशहरा पर 16 से 17 जून को रूट रहेगा डायवर्ट, घर से निकलने से पहले देख लें अपना रूट

Hapur News : हापुड़ में ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर ब्रजघाट में जाम की समस्या से निपटने के लिए 15 सें 17 जून को रूट डायवर्जन रहेगा। इस वर्ष ज्येष्ठ माह के शुक्ल शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 16 जून को रात्रि 2 बजकर 32 मिनट से शुरू होकर 17 जून को ब्रह्म बेला 4 बजकर 43 मिनट तक रहेगी।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 11 Jun 2024 10:41 PM IST
Hapur News : गंगा दशहरा पर 16 से 17 जून को रूट रहेगा डायवर्ट, घर से निकलने से पहले देख लें अपना रूट
X

Hapur News : हापुड़ में ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर ब्रजघाट में जाम की समस्या से निपटने के लिए 15 सें 17 जून को रूट डायवर्जन रहेगा। इस वर्ष ज्येष्ठ माह के शुक्ल शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 16 जून को रात्रि 2 बजकर 32 मिनट से शुरू होकर 17 जून को ब्रह्म बेला 4 बजकर 43 मिनट तक रहेगी। गंगा दशहरा 16 जून को मनाया जाएगा।

गंगा दशहरा के दिन सुबह 11 बजकर 13 मिनट तक हस्त नक्षत्र रहेगा। यह समय गंगा नदी में स्नान के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। इस दिन सुबह 4 बजकर 3 मिनट से 4 बजकर 45 मिनट तक ब्रह्म मुहूर्त है। इसके साथ ही इस दिन रवि योग, सर्वार्थ सिद्ध योग और अमृत योग भी बन रहा है। इन योगों में पूजा पाठ और दान बहुत शुभ माना जाता है।वही गंगा दशहरा स्नान जारी रहने तक भारी वाहनों को एनएच 09 पर ब्रजघाट की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। व्यवस्थाओं के लिए अफसर लगातार ब्रजघाट में सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। हाईवे पर अवैध कटों को बंद कर यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने का प्लान तैयार किया गया है।

यह रहेगी रूट डायवर्जन की व्यवस्था

दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाला यातायात : दिल्ली व जनपद गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन मसूरी, धौलाना, गुलावटी होते हुए मौन होते हुए पेरीफैल एक्सप्रेस सें होते हुए जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बहजोई, डिबाई, चंदौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद बाद जाएंगे।

दिल्ली व जनपद गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद की और जाने वाले भारी वाहन : छिजारसी, धौलाना, गुलावठी होते हुए जनपद बुलन्दशहर नरोरा,बबराला बहजोई डिवाई चंदोसी के रास्ते होते होकर मुरादाबाद को जाएंगे।

हापुड़ से मुरादाबाद जाने वाला यातायात : हापुड़ से मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन सोना पैट्रोल पम्प के सामने से गुलावटी होते हुए जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दोसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जायेगें।

मेरठ से मुरादाबाद जाने बाला भारी वाहन : मेरठ वाया मवाना रोड मीरापुर बैराज, बिजनौर कोतवाली देहात, नगीना, धामपुर, कांठ, छजलैट होते हुये मुरादाबाद को जाएंगे।

मुरादाबाद से गाजियाबाद दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात : मुरादाबाद वाया छजलैट, कांठ, धामपुर, नूरपुर, बिजनौर, बैराज मीरापुर, मवाना, मेरठ, मोदीनगर, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली को जायेगा।

गजरौला सें गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात : गजरौला चौपला सें वाया मंडी धनौरा, चांदपुर,हल्दोऱ, बिजनौर बैराज, मीरापुर, मवाना, मेरठ, मोदीनगर, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली को जाएंगे।

स्याना सें मेरठ हापुड़ की ओर जाने वाला यातायात : स्याना सें बीबीनगर,गुलावठी,हाफिजपुर, हापुड़, ततारपुर बाईपास खरखोदा होते हुए मेरठ जाएंगे।

हाईवे पर तैनात रहेंगे ट्रैफिक पुलिसकर्मी

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जाम से निपटने के लिए यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखनी होगी, अन्यथा कट और लिंक मार्गों पर जाम की स्थिति बनेगी। इसलिए यातायात निरीक्षक मुस्तैद रहें और रूट डायवर्ड वाले स्थानों पर ट्रैफिक कर्मियों की तैनात सुनिश्चित कर ले।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story