×

Hapur News: जन सुनवाई में यूपी में हापुड़ पुलिस ने लगाई हैट्रिक, ग्यारह थाने रहें पहले पायदान पर

Hapur News: बीते दिसंबर 2024 में आईजीआरएस पोर्टल पर किए गए कार्यों की रैकिंग में हापुड़ पुलिस को शत प्रतिशत अंक मिले हैं। बताया कि आईजीआरएस सेल में तैनात पुलिस कर्मियों ने शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लेकर कार्रवाई की गई है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 8 Jan 2025 10:38 PM IST
Hapur News ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )
X

Hapur News ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )

Hapur News: जन सुनवाई के समाधान कराने में उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ पुलिस ने हैट्रिक लगाई है। जारी रैकिंग में हापुड़ पुलिस को सौ फीसदी अंक मिले है। और तो और यहां के 11 थाने भी पहले पायदान पर रहे।जन सुनवाई, समाधान दिवस व अन्य शिकायतों का निस्तारण पुलिस करती है साथ ही फरियादियों से भी फीडबैक भी लिया जाता है।जहाँ शिकायती प्रार्थना पत्रों कों त्वरित गुणवत्तापूरक निस्तारण में दिसंबर माह में आईजीआरएस पोर्टल में पुलिस सम्बन्धित शिकायतों के निस्तारण में हापुड़ पुलिस ने पूरे उत्तर प्रदेश में हैट्रिक लगाई है।

दिसंबर माह की रैकिंग हुई जारी

बीते दिसंबर 2024 में आईजीआरएस पोर्टल पर किए गए कार्यों की रैकिंग में हापुड़ पुलिस को शत प्रतिशत अंक मिले हैं। बताया कि आईजीआरएस सेल में तैनात पुलिस कर्मियों ने शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लेकर कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही प्राप्त प्रकरणों की सर्किल वार समीक्षा कर शिकायतों की गुणवत्ता की जांच कराई गई है। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पुलिस टीम और राजस्व विभाग की टीम के संयुक्त प्रयास से भूमि सम्बन्धी विवादों को भी समय पर निस्तारित कराया गया है।

ग्यारह थाने आये पहले पायदान पर

हापुड़ के एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि जनपद के सदर कोतवाली, पिलखुवा कोतवाली , थाना धौलाना, थाना कपूरपुर, थाना हाफिजपुर, थाना हापुड़ देहात, थाना बाबूगढ, थाना सिम्भावली, थाना बहादुरगढ, गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली, व महिला थाना समेत 1 थाने हैं जिनमें ग्यारह थाने जन सुनवाई के निस्तारण में प्रथम रहे। उन्‍होंने बताया कि इन थानों में जन शिकायतों का निस्तारण शत प्रतिशत हुआ है। उन्होंने आईजीआरएस सेल में तैनात कर्मियों और थानों पर नियुक्त कर्मचारियों को आगे भी इसी तरह से जन शिकायतों को समयबद्ध निस्तारण करने की अपेक्षा की है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story