TRENDING TAGS :
Hapur News: पुलिस के हत्थे चढ़े दों 'पुष्पा', 'पीले चंदन' को ठिकाने लगाने जा रहें थें आरोपी
Hapur News: हापुड़ के थाना सिम्भावली में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला।जहाँ हालांकि फिल्म में लाल चंदन की तस्करी दिखाई गई है और यहां पीले चंदन की तस्करी का मामला सामने आया है।
Hapur News :-तस्करी करने वाले अपने शातिर दिमाग से पुलिस को चकमा देने की भरपूर कोशिश करते हैं। हालांकि पुलिस भी अपनी चालाकी से उनकी तमाम कोशिशों को धता बता देती है। हाल ही में आई अल्लू अर्जुन की पुष्षा 2 में भी कुछ ऐसे ही तरीके बताए गए हैं।हापुड़ के थाना सिम्भावली में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला।जहाँ हालांकि फिल्म में लाल चंदन की तस्करी दिखाई गई है और यहां पीले चंदन की तस्करी का मामला सामने आया है।पुलिस नें इस घटना कों अंजाम देने वाले दों आरोपियों कों गिरफ्तार किया हैं। जिनके विरुद्ध कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा हैं
किसान नें कराया मुकदमा दर्ज
पीड़ित किसान सतवीर सिंह नें बताया कि निवासी ग्राम भरना का निवासी हैं। पीड़ित की कृषि भूमि ग्राम भरना के उत्तर दिशा में स्थित हैं। यह भूमि खसरा सख्या नंबर 349 में स्थित हैं।इस भूमि में करीब 35 सें 40 साल पुराना एक चंदन का पेड़ था। सुबह को ज़ब वह अपनी कृषि भूमि पर पहुँचे तों उन्होंने देखा तों पेड़ कटा हुआ हैं।जिसको कुछ अज्ञात चोर 29 दिसंबर को काटकर ले गए। वही नीचे की जड व ऊपर का हिस्सा वही पर पड़ा था और तना ले गए। जिसके सबंध में पीड़ित नें थाने में मुकदमा दर्ज करा कार्यवाही की मांग की हैं।
मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी पुलिस
इस सबंध में सीओ स्तुति सिंह नें बताया कि, पीड़ित किसान नें चंदन का पेड़ काटे जाने के मामले में तहरीर दी थी। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश कराई जा रही थीं।देर रात पुलिस द्वारा पुराने हाइवे -9 बक्सर के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थीं। तभी मुखबिर सें सूचना प्राप्त हुई, कि गांव भरना के जंगल सें चंदन का पेड़ काटकर ले जाने वाले आरोपी यहां सें निकलेंगे। जिसके लिए पुलिस की टीम सतर्क हो गई। चेकिंग के दौरान बुलरों पिकअप कों रोके जाने के दौरान आरोपियों नें गाड़ी की गति बढ़ा दी।लेकिन पुलिस नें घेराबंदी कर आरोपियों कों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस नें बोलेरो पिकअप गाड़ी सें गांव भरना के खेत सें चोरी हुई सात लाख रूपये की चंदन की लकड़ी बरामद की हैं। पकड़े गए आरोपियों नें पूछताछ में अपना नाम सुल्तान और परवेज निवासी मोहल्ला मृदागान थाना नहटोंर जनपद बिजनौर बताया हैं। दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थानों सें जानकारी जुटाई जा रही हैं।