×

Hapur News: ठंडे अंडे मामले में ठेले वाले पर फायरिंग का मामला, आरोपितों की पहचान कर तलाश में जुटी पुलिस

Hapur Crime News: थाना देहात क्षेत्र के गांव खड़खड़ी में बाइक सवार आरोपितों ने ठेला संचालक पर फायरिंग कर दी। मामले में पुलिस की कार्रवाई महज रिपोर्ट दर्ज करने तक सिमटकर रह गई है। हमलावरों की पहचान के बाद भी गिरफ्तार नहीं हुई है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 12 Jan 2025 7:24 PM IST
Hapur Crime News Today ( Pic- Social- Media)
X

 Hapur Crime News Today ( Pic- Social- Media)

Hapur News:-ठंडे अंडे बेचने के मामले में शुक्रवार देर रात थाना देहात क्षेत्र के गांव खड़खड़ी में बाइक सवार आरोपितों ने ठेला संचालक पर फायरिंग कर दी। मामले में पुलिस की कार्रवाई महज रिपोर्ट दर्ज करने तक सिमटकर रह गई है। मौके पर बरामद बाइक के आधार पर हमलावरों की पहचान तो कर ली गई है। मगर, उनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए सिर दर्ज बनी हुई है। उधर, घटना के बाद से पीड़ित परिवार दहशत के माहौल में जीने को मजबूर है।

पीड़ित के पिता नें कराया था मुकदमा दर्ज

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में गांव खड़खड़ी के सतीश कश्यप ने बताया कि परचून की दुकान है। दुकान के बाहर उसके पुत्र ने अंडे का ठेला लगाता है। शुक्रवार रात दो बाइकों पर सवार तीन लोग वहां पहुंचे। तीनों ने सतीश के पुत्र से अंडे खरीदे। अंडे ठंडे होने की बात कर आरोपितों ने अभद्रता कर दी। इसी बीच आरोपितों ने सतीश के पुत्र पर तीन राउंड फायरिंग की। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़े तो आरोपित एक बाइक मौके पर छोड़कर दूसरी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।खुद को बचाने के दौरान पुुत्र की छाती में गंभीर चोट लग गई थी।

क्या बोले थाने के प्रभारी

इस सबंध में थाना हापुड़ देहात प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मौके से बरामद बाइक के आधार दो आरोपियों की पहचान हो चुकी है। तीसरे की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है। तीनों आरोपियों की तलाश में उनके संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही हैं। प्रयास हैं कि जल्द सें जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story