×

Hapur News: छात्रा के अपहरण के मामले में बाल अपचारी गिरफ्तार, भेजा बाल संप्रेषण केंद्र

Hapur news: नाबालिग छात्रा के अपहृत के मामले में खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बाल अपचारी आरोपी को पकड़ कर बाल संप्रेक्षण केंद्र भेजा है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 21 Jan 2025 7:52 PM IST
Hapur News (Social Media)
X

Hapur News (Social Media)

Hapur news: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली इलाके से पुलिस नें बीते 17 जनवरी को कॉलेज गई नाबालिग छात्रा के अपहृत के मामले में खुलासा किया है। पुलिस नें इस मामले पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बाल अपचारी आरोपी को पकड़ कर बाल संप्रेक्षण केंद्र भेजा है।

पीड़ित के पिता नें मुकदमा दर्ज

पुलिस ने बताया कि सिम्भावली निवासी एक पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनकी नाबालिग बेटी इंटर कॉलेज में पढ़ती है। हर रोज की तरह बीते शुक्रवार सुबह स्कूल ड्रेस पहनकर नाबालिग बेटी स्कूल गई थी। अब सें करीब एक माह पूर्व बेटी को फोन पर आरोपी सें बात करते हुए पकड़ लिया था।जिसके बाद बेटी नें इस मामले को लेकर माफ़ी मांग लीं थीं। 17 जनवरी को बेटी सुबह साढ़े आठ बजे स्कुल गईं थीं। तों पीड़ित भी बेटी के पीछे - पीछे स्कुल के लिए चल दिया था। ज़ब वह ग्राम बंगाली में स्थित शनि मंदिर के पास पहुंचा तों ग्राम का प्रवीन नें उसे रोककर बेटी के बारे बताया की आपकी बेटी सुबह साढ़े नौ बजे के करीब काल्पनिक नाम सुमित के साथ मोटर साईकिल पर शनि मंदिर के पास देखा था। उसके पीछे दूसरी बाईक पर आरोपी का पिता के साथ एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद था। पीड़ित को डर है कि आरोपी और उसका पिता उसकी बेटी को बहला फुसलाकर शादी करने के उद्देश्य सें अपने साथ किडनैप करके ले गए थें।जिसकी तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया था। पुलिस नें नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है।

क्या बोली गढ सर्किल सीओ

इस सबंध में सीओ गढ स्तुति सिंह नें बताया कि,पिता की तहरीर पर आरोपी बाल अपचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।इसी बीच पुलिस ने आरोपी को बाजार से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नाबालिक छात्रा का मेडिकल आदि कराते हुए परिजनों को सौंप दिया और आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बाल अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल संप्रेक्षण केंद्र भेज दिया है ।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story