×

Hapur News: ट्रक और पिकअप में जोरदार टक्कर, हादसे में दो घायल, एक युवक की मौत

Hapur News: सड़क हादसा बाबूगढ थाना क्षेत्र के नए नेशनल हाइवे -9 बिस्मिल्लाह ढाबे के पास हुआ है। जहां ट्रक और पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई, हादसा इतना भीषण था कि पिकअप सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 22 Dec 2024 11:35 AM IST
Hapur News: ट्रक और पिकअप में जोरदार टक्कर, हादसे में दो घायल, एक युवक की मौत
X

ट्रक और पिकअप में जोरदार टक्कर, हादसे में दो घायल, एक युवक की मौत (newstrack)

Hapur news: यूपी के जनपद हापुड़ में रविवार की अल सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला हैं।तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप में जोरदार भिड़ंत हुई है। इस हादसे में पिकअप सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने पिकअप वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और विधिक कार्यवाही में जुटी हैं।

यह हैं पूरा प्रकरण

जानकारी के मुताबिक, यह सड़क हादसा बाबूगढ थाना क्षेत्र के नए नेशनल हाइवे -9 बिस्मिल्लाह ढाबे के पास हुआ है। जहां ट्रक और पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई, हादसा इतना भीषण था कि पिकअप सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि ड्राइवर और पिकअप में सवार एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।घटना की सूचना पर बाबूगढ थाना प्रभारी विजय गुप्ता स्पॉट पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। मृतक की पहचान बलराम पुत्र फतेहसिंह 25 वर्ष की पहचान थाना बहादुरगढ जनपद हैं।जबकि पिकअप में सवार सोनू पुत्र धर्मेंद्र और ड्राइवर देवा पुत्र धर्मेंद्र का अस्पताल में इलाज जारी हैं।

क्या बोले थाने प्रभारी

इस सबंध में थाना प्रभारी विजय गुप्ता का कहना हैं कि, दुर्घटना में घायल युवकों के परिजनों को सूचना भेज दी गईं हैं। दोनों का इलाज अस्पताल में जारी हैं। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं। हाइवे सें दोनों वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारु कर दिया गया हैं। मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी.।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story