Hapur News: तेज रफ्तार कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, चार लोग घायल

Hapur News: मंगलवार सुबह गढ़मुक्तेश्वर की ओर से दिल्ली की तरफ जा रही एक कार बागड़पुर फ्लाईओवर पर पहुंची। इसी दौरान कार आगे चल रहे एक ट्रक से जा टकराई।

Avnish Pal
Published on: 15 April 2025 11:49 AM IST
hapur news
X
hapur news

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के दिल्ली-लख़नऊ राष्ट्रीय राजमार्ग हाइवे नौ पर गांव बागड़पुर फ्लाईओवर के ऊपर मंगलवार की सुबह एक कार और ट्रक की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। हादसे में घायलों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है, और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात व्यवस्था सुचारू करा दी है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह गढ़मुक्तेश्वर की ओर से दिल्ली की तरफ जा रही एक कार बागड़पुर फ्लाईओवर पर पहुंची। इसी दौरान कार आगे चल रहे एक ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

दुर्घटना में यह हुए घायल

पुलिस ने घायलों की पहचान चरखी दादरी निवासी हिमांशु, गांव दहना मानेसर निवासी पंकज, बरोला मानेसर निवासी हर्ष और चरखी दादरी निवासी सुखविंदर के रूप में की। सभी घायलों को मामूली चोटें आईं, और प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक चालक राजपुर, थाना कुरावली, जनपद मैनपुरी निवासी विमल को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सामान्य कर दिया।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story