TRENDING TAGS :
Hapur News: हिस्ट्रीशीटर नें साथियो संग युवक को रोककर तान दी पिस्टल,पुलिस नें किया मुकदमा दर्ज
Hapur News: यहां एक युवक को रोककर हिस्ट्रीशीटर अपराधी नें अपने साथियो के साथ रोक लिया और गाली गलौच करनी शुरू कर दी।तभी कोई कुछ समझ भी पाता कि इतने में हिस्ट्रीशीटर ने फिल्मी अंदाज में युवक पर पिस्टल तान दी।
Hapur News :- यूपी के हापुड़ जनपद की पुलिस अपराधियों की धरपकड़ कर उनमें डर और आमजनों में विश्वास पैदा करने की कोशिश कर रही है। वहीं, अपराधी भी अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड़ से सामने आया है। यहां एक युवक को रोककर हिस्ट्रीशीटर अपराधी नें अपने साथियो के साथ रोक लिया और गाली गलौच करनी शुरू कर दी।तभी कोई कुछ समझ भी पाता कि इतने में हिस्ट्रीशीटर ने फिल्मी अंदाज में युवक पर पिस्टल तान दी। अब पीड़ित युवक ने आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।फिलहाल,नगर कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पीड़ित की जुबानी, मुकदमे की कहानी
जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देवलोक कालोनी निवासी मनीष शर्मा ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि पांच दिसंबर की दोपहर को वह रेलवे रोड से आ रहा था। जैसे ही वह पटेल नगर के बाहर पहुंचा तो त्यागी नगर निवासी अतुल त्यागी, अर्जुन शर्मा, अर्पित यादव व हेलमेट लगाए चार से पांच अज्ञात युवकों ने उसे रोक लिया। सभी धारदार हथियारों से लैस थे। अतुल त्यागी ने काफी दिन से उसे मारने की तलाश में है ।अतुल त्यागी ने पिस्टल निकाल कर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह वह वहां से अपनी जान बचाकर भागा। अतुल त्यागी एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। जिससे उसकी जान को खतरा बना हुआ है। जिसको लेकर पीड़ित नें नगर कोतवाली मुकदमा दर्ज कराया हैं।
क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार?
इस सबंध में नगर कोतवाली के कार्यवाहक थाना प्रभारी हरि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, पीड़ित युवक की तहरीर पर नामजद आरोपियों सहित कुछ अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाएगी।