×

Hapur News: टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी, कार सवार को टोल कर्मियों नें पीटा

Hapur News: कार सवार युवक का टोलकर्मियों से किसी बात पर बहस हो गई, जिसके बाद टोलकर्मियों ने कार सवार युवक की कार को रोककर अंदर घुसकर जमकर पीट दिया।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 22 Dec 2024 3:58 PM IST
Hapur News
X

Hapur News

Hapur News: हापुड़ जनपद के अंतर्गत आने वाले पिलखुवा थाना इलाके में स्थित छिजारसी टोल प्लाजा के दिल्ली -लख़नऊ नेशनल हाईवे- 9 टोल प्लाजा का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। टोल पर तैनात कर्मचारियों नें कार सवार एक व्यक्ति को कार में घुसकर जमकर पीटा। कार में सवार बीमार महिला टोल कर्मी गुंडों के आगे हाथ जोड़ती रही पर टोल कर्मी महिला सें भी गाली गलौच करते नजर आये।

यह हैं पूरी घटना

कार सवार युवक का टोलकर्मियों से किसी बात पर बहस हो गई, जिसके बाद टोलकर्मियों ने कार सवार युवक की कार को रोककर अंदर घुसकर जमकर पीट दिया। बता दें कि छिजारसी टोल प्लाजा चला रही कंपनी द्वारा गुंडागर्दी कर वाहन चालकों से मारने पीटने का ये मामला कोई पहली बार का नहीं है। इससे पहले भी यहां टोलकर्मियों द्वारा निकलने वाले कई वाहन चालकों के साथ विवाद की खबरें सामने आ चुकी हैं। कई बार यहां टोलकर्मी सीसीटीवी कैमरों में राहगीरों को पीटते हुए भी दिखाई दे चुके हैं। इसी टोल प्लाजा पर पहले भी काफ़ी बार गुंडागर्दी हो चुकी हैं। टोलकर्मियों की गुंडागर्दी की कई शिकायतें छिजारसी चौकी पर जाती हैं।मगर चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी मामले को वही रफा दफा कर देते हैं।

क्या बोली पिलखुवा सीओ?

इस सबंध में सीओ अनीता चौहान का कहना हैं कि, किसी भी टोल कर्मी को कार सवार राहगीरों के साथ मारपीट करने का हक नहीं हैं।पीड़ित अगर थाने पर आकर तहरीर देता हैं तों आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story