×

Hapur News: HPDA प्राधिकरण का गरजा बुलडोजर, 43000 वर्ग मीटर अवैध कालोनी की ध्वस्त, मची अफरा तफरी

Hapur News: सक्षम अधिकारी के दिशा निर्देशन में नौ स्थानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में अफरा तफरी मची रही।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 4 Feb 2025 8:38 PM IST
Hapur News
X

Hapur News ( Photo - Social Media)

Hapur News: यूपी के हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वारा अवैध निर्माणों/अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देशों के अनुपालन में मंलवार को पिलखुवा विकास क्षेत्र में एचपीडीए के प्रभारी सचिव / सक्षम अधिकारी प्रवीण गुप्ता के दिशा निर्देशन में नौ स्थानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में अफरा तफरी मची रही।

प्राधिकरण की टीम ने यहां की कार्रवाई

प्राधिकरण की टीम ने ग्राम पबला पीर के पीछे दिनेश नगर में इंद्रराज, रोहताश, मोहम्मद शहजाद, विनोद कुमार की 6000 वर्ग मीटर,ग्राम अौरंगाबाद दत्तैड़ी मोदीनगर रोड पर बिजेंद्र सिंह, सुरेश, सुरेंद्र, हाजी हसीन, नितन, सतीश की 3000 वर्ग मीटर, ग्राम अौरंगाबाद दत्तैड़ी मोदीनगर रोड पर दिवाकर सिंह, नितिन, हाजी हसीन, सतीश की 4000 वर्ग मीटर, परतापुर गांव के पास विनोद की 4000 वर्ग मीटर, पहला मोदीनगर रोड पर संदोकड़ी मोड़ से आगे अनीस कुरैशी कती 2000 वर्ग मीटर, दतैड़ी गेट चौराहा पर पवन लाल, हसीन की 13000 वर्ग मीटर, जीएस मेडिकल कालेज के सामने ग्राम पिपलाबंदपुर दिनेश नगर रोड पर सुनील कुमार व अन्य की 3000 वर्ग मीटर, ग्राम खेड़ा धौलाना रोड मेनकाइंड फैक्ट्री के सामने मोहम्मद शाहिद की 3000 वर्ग मीटर, ग्राम खेड़ा धौलाना रोड पर अमित तोमर, विशु तोमर की 5000 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। सभी स्थानों पर मानचित्र स्वीकृत नहीं था।

टीम में यह रहे शामिल

इस अवसर पर प्रभारी अवर अभियंता अंगद सिंह, वीरेश कुमार राना एवं प्राधिकरण का सचल दस्ता शामिल था।

सचिव ने दी चेतावनी

हापुड-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के प्रभारी सचिव प्रवीण गुुप्ता द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओ को पुनः चेतावनी दी जाती है कि वह अवैध निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास/निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओ / विकासकर्ताओ के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story