×

Hapur News : बिना बताए बहन के घर जाती थी पत्नी, नाराज पति ने उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Hapur News : यूपी के हापुड़ ज‍िले के थाना बाबूगढ क्षेत्र के गांव मुक्तेश्वर में एक पति ने अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 15 Dec 2024 6:27 PM IST
Hapur News : बिना बताए बहन के घर जाती थी पत्नी, नाराज पति ने उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
X

Hapur News : यूपी के हापुड़ ज‍िले के थाना बाबूगढ क्षेत्र के गांव मुक्तेश्वर में एक पति ने अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी। विवाहिता अपनी बहन के घर जाने की जिद कर रही थी। इसी बात से नाराज पति ने उसका गला काट द‍िया। सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर आरोपी पति घटना को अंजाम देकर मौके सें फरार है, जिसे पुलिस नें गिरफ्तार कर हत्या की घटना सें पर्दाफाश किया है।

यह था पूरा प्रकरण

पुलिस ने घटन का खुलासा करते हुए बताया कि मुक्तेश्वर गांव में पति -पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पति ने धारदार हथियार सें पत्नी की गर्दन काटकर हत्या कर दी थी। आरोपी पति घटना को अंजाम देकर मौके सें फरार हो गया था। इस हत्याकांड से गांव में हड़कंम मच गया था। ग्रामीणों की सूचना पर एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे, जिसके लिए पुलिस टीम को लगाया गया था।

क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार?

इस सबंध में एएसपी विनीत भटनागर ने कहा कि पुलिस ने आरोपी पति रमेश को गांव माधापुर जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर आलाकत्ल और रक्त रंजित शर्ट को बरामद हुई है। पुलिस पूछताछ में हत्या आरोपी ने बताया कि, उसकी पत्नी लगभग 15 दिन पहले मुझे बिन बताये अपनी बहन के घर पर गई थी, जो मुझे पसंद नहीं था। वहीं, तीन -चार दिन पहले भी वह बिना बताए अपनी बहन के घर चली गई थी। इस बात को लेकर बीते शनिवार की सुबह हम दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। इस दौरान आवेश में आकर मैंने घर में रखे लोहे के दाव से अपनी पत्नी की गर्दन पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस नें हत्या आरोपी पति के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेजा है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story