Hapur News: गंभीर बीमारी से परेशान युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

Hapur News: पुरानी गंभीर बीमारी के इलाज में लाखों रुपए खर्च हो गए थे। इसके बाद भी राहत नहीं मिली, तो परेशान होकर युवक ने बरामदे में छत पर लगें कूड़े में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लीं।

Avnish Pal
Published on: 14 April 2025 8:47 PM IST
Youth suffering from serious illness commits suicide by hanging
X

गंभीर बीमारी से परेशान युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या (Photo- Social Media)

Hapur News: अगर कोई गंभीर बीमारी हो जाए, तो इलाज में लाखों रुपए खर्च हो जाते हैं। सरकारी योजनाओं से भी पूर्ति नहीं हो पाती। ऐसे में मरीज के पास खुदकुशी करने का ही रास्ता बच जाता है। आपको बता दें कि जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ के इलाके में एक युवक के साथ ऐसा ही हुआ। पुरानी गंभीर बीमारी के इलाज में लाखों रुपए खर्च हो गए थे। इसके बाद भी राहत नहीं मिली, तो परेशान होकर युवक ने बरामदे में छत पर लगें कूड़े में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लीं। परिजनों और ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस की जुबानी, आत्महत्या की कहानी

पुलिस के मुताबिक, गांव उपेंडा निवासी रवि पुत्र नानक चंद उम्र (22) वर्षीय ने सोमवार को घर के बरामदे में छत के कुंडे म फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लीं हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया कुछ सालों से वह गंभीर बीमारी से ग्रस्त था। कई जगह इलाज कराया गया, लेकिन उसे राहत नहीं मिली। इलाज में काफी खर्च भी हो गए। पिछले दो दिन से वह ज्यादा परेशान था। उसने खाना भी नहीं खाया था। घटना की सूचना मिलते ही बाबूगढ थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। प्रारम्भिक जाँच में आत्महत्या का कारण बीमारी का बताया जा रहा हैं।

क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार

इस सबंध में थाना बाबूगढ प्रभारी विजय गुप्ता का कहना हैं कि,एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।आत्महत्या के कारणों जांच की जाएगी। परिजन जो भी तहरीर देंगे, उसी के आधार पर अग्रिम जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story