TRENDING TAGS :
Hapur News: इस जिले में इलाज के अभाव में दम नहीं तोड़ते पक्षी, होता है निशुल्क इलाज
Hapur News: जिले में बेजुबानों के लिए एक ऐसा अस्पताल है जो घायल पक्षियों का निशुल्क इलाज होता है। जिसके कारण घायल व बीमार पक्षी इलाज के अभाव में दम नहीं तोड़ेंगे।
Hapur News: जिले में भी बेजुबानों के लिए एक ऐसा अस्पताल है जो घायल हुए पक्षियों का निशुल्क में इलाज करता आ रहा है। जिसके कारण घायल व बीमार पक्षी इलाज के अभाव में दम नहीं तोड़ेंगे। उनके इलाज के लिए कसेरठ बाजार में दिंगबर जैन समाज द्वारा संचालित एक धर्मषाला में पक्षी अस्पताल में बनाया गया है। इस अस्पताल में दाना, पानी और दवाई सहित एक चिकित्सक की भी व्यवस्था की गई है। इस पक्षी अस्पताल में कोई भी व्यक्ति अपने आसपास घायल व बीमार पक्षी को इस अस्पताल में चिकित्सकीय इलाज दिला सकता है। इस इलाज के लिए किसी से कोई शुल्क नहीं लिया जाता। घायल या बीमार पक्षी के बारे में फोन पर भी जानकारी दे सकते हैं।
निशुल्क में किया जाता है पक्षियों का इलाज
पक्षी अस्पताल के पदाधिकारी तुषार जैन ने बताया कि कोई भी पक्षी चिकित्सा सहायता की कमी से न मरे, यहीं संस्था का एकमात्र उद्देश्य है। हर घायल व बीमार पक्षी को स्वस्थ उड़ान देने के लिए पक्षी अस्पताल में चिकित्सक डॉ. निशांत कौशिक सुबह-शाम अंशकालीन सेवाएं दे रहे हैं।
हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर बुला सकते है एम्बुलेंस
पक्षी अस्पताल के पदाधिकारी आकाश जैन ने लोगों से अपील की कि कहीं भी घायल या बीमार पक्षी दिखाई देने पर उसे अस्पताल पहुंचा सकते हैं। यदि अस्पताल पहुंचाने में असमर्थ हैं तो संस्था के हेल्पलाइन नंबर (9927028652 ,9259095840) पर इसकी सूचना दें। संस्था द्वारा वहां एम्बुलेंस के जरिये घायल पक्षी को लेकर आएगा।
पक्षियों को उड़ान देने के लिए पहुँचे नगर कोतवाल
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने घायल पक्षियों को उड़ाते हुए कहा कि पक्षियों के बिना हमारा जीवन भी अधूरा है। लोग अभी इनके महत्व को भी समझ नही रहे हैं। जिस दिन ये विलुप्त हो जाएंगे उस दिन लोंगो का जीवन भी समाप्त हो जाएगा। जिस तरह मनुष्य को भूख प्यास लगती है। उसी तरह पशु पक्षी को भी लगती है।इसलिए हमारा दायित्व है कि हम पक्षियों के लिए भी भोजन व पानी की व्यवस्था करे। इस अवसर पर आकाश जैन ,अर्चित जैन ,विनीत जैन, सुधांशु ,अंकित जैन ,सुरेश चंद ,केशव त्यागी पत्रकार, शाहरुख खान पत्रकार, उपस्थित रहे।