TRENDING TAGS :
Hapur News: घर बंद कर कहीं जाने से पहले पुलिस को दें इस नंबर पर सूचना, चोरी की घटना रोकने की नई पहल
Hapur News: नानपुर चौकी परिसर में ग्रामीणों के साथ बैठक बुलाई। जिसमें कई ग्राम प्रधान समेत बड़ी संख्या में लोग बैठक में शामिल हुए।
Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस ने अब आम लोगों को राहत देने के लिए एक नई पहल शुरू की है। इसके लिए घर से बाहर जाने वाले नागरिकों के घर की रात में रखवाली करने का फैसला पुलिस ने लिया है। चौकी में ग्रामीणों की बैठक में थानेदार ने नई पहल का शुभारंभ करते ग्रामीणों से कहा कि जब भी घर से परिवार समेत बाहर जाना हो तो इसकी सूचना थाने में सीयूजी नंबर पर जरूर दी जाए, ताकि इससे घर की रात में रखवाली कराई जा सके। थानेदार की इस पहल को लेकर गांव के लोगों में बड़ी खुशी देखी जा रही है।
ग्रामीणों के साथ पुलिस की बैठक
सर्दी के मौसम में शहर से लेकर कस्बे और गांवों में चोरी की वारदातें अधिक बढ़ जाती है। इसी थाना क्षेत्र में चोरी की तमाम वारदातें हुई। लेकिन इनका खुलासा अभी तक नहीं हो सका। वही गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली थाना प्रभारी नीरज कुमार ने कस्बा और गांवों में चोरी की घटनाओं का ग्राफ जीरो करने के लिए प्लान बनाया है। नानपुर चौकी परिसर में ग्रामीणों के साथ बैठक बुलाई। जिसमें कई ग्राम प्रधान समेत बड़ी संख्या में लोग बैठक में शामिल हुए। थानेदार ने बैठक में सभी को सीयूजी नम्बर 9454403411 मोबाइल नंबर नोट कराया। उन्होंने कहा कि खुराफात करने वालों पर पुलिस की नजर है। यदि किसी ने खुराफात की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
ग्रामीणों से अपील पुलिस को दें सूचना
थानेदार नीरज कुमार ने बैठक में ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि घर में ताला लगाकर सभी लोग रात में कही बाहर न जाए। अगर मजबूरी में घर से बाहर जाना पड़े तो इसकी सूचना उनके सीयूजी नंबर पर जरूर दी जाए, ताकि पुलिस आपके घर की रखवाली कर सके। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते कहा कि आनलाइन ठगों से सावधान रहने की जरूरत है। थानेदार ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है। कहा कि गांव में कोई भी संदिग्ध नजर आए तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे।