×

Hapur News: हाइवे किनारे कपड़े में लिपटी मिली नौ माह की मासूम, थाना प्रभारी ने मासूम को रोता देख लगाया सीने से

Hapur News: थाना बाबूगढ इलाके के नये बाईपास दिल्ली -लख़नऊ राष्ट्रीय राजमार्ग हाइवे -9 पर बुधवार की सुबह बागड़पुर फलाईओवर के सर्विस रोड के किनारे 9 माह की एक बच्ची को दंपति छोड़कर चला गया।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 26 March 2025 1:35 PM IST
Hapur News
X

Hapur News

Hapur News :-यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ इलाके के नये बाईपास दिल्ली -लख़नऊ राष्ट्रीय राजमार्ग हाइवे -9 पर बुधवार की सुबह बागड़पुर फलाईओवर के सर्विस रोड के किनारे 9 माह की एक बच्ची को दंपति छोड़कर चला गया। मासूम की रोने की आवाज सुनकर वहाँ से गुजर रहें लोंगो ने ज़ब जाकर देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को अपने कब्जे लेकर थाने पहुंची। फिलहाल पुलिस उस क्षेत्र के सीसीटीवीं फुटेज खागालने में जुटी। ताकि मासूम के परिजनों के बारे में कोई जानकारी मिल सके।

हाइवे किनारे मिलें मासूम

जानकारी के अनुसार दिल्ली लख़नऊ राष्ट्रीय राजमार्ग हाइवे -9 पर सुबह करीब नौ बजे गढ़मुक्तेश्वर से पिलखुवा रोड नए बाईपास पर बागड़पुर फलाई ओवर की सर्विस रोड के किनारे एक नवजात बच्ची कपड़े में लपेटी हुई मिली थी। जैसे ही वहाँ से गुजर रहें राहगीरों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी। तो राहगीर मासूम के नजदीक पहुँचे और इसकी सूचना बाबूगढ थाने में दी। सूचना मिलते ही बाबूगढ थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और मासूम को रोता देख अपने सीने से लगाकर चुप कराया। मासूम ने सीने से लगते ही थाना प्रभारी की तरफ अपनी मुस्कान छलकाई।जिसके उपरांत थाना प्रभारी ने इसकी सूचना चाइल्ड लाईन की टीम को दी।

क्या बोले थाना प्रभारी

इस सबंध में थाना बाबूगढ प्रभारी विजय गुप्ता का कहना हैं कि, मासूम के मिलने पर स्थानीय लोंगो से पूछताछ की गई थी. लेकिन किसी ने भी बच्ची की पहचान नही की हैं। बच्ची की सुरक्षा को देखते हुए उसे फिलहाल बगड़पुर के ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुमार के परिजनों की देख रेख में रखा गया हैं। बच्ची को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष पेश किया जाएगा।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story