TRENDING TAGS :
Hapur News: दारोगा के साले पर अपहरण का आरोप, कार्यवाही की जगह टरका रही है पुलिस, साहब मुझे दिलायो न्याय
Hapur News: पीड़ित पिता नें बताया कि 28 अक्टूबर कों उसकी नाबालिग पुत्री संदिग्ध परिस्थितियों में घर से अचानक लापता हो गईं।बेटी की खोजबीन के लिए सभी जगह तलाश किया गया। लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित पिता नें एएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि साहब 28 अक्टूबर से मेरी पुत्री गायब है। पुत्री के मामले में गढ थाने में तैनात दारोगा कोई कार्यवाही नहीं करने दे रहा है। क्यों की उसके साले नें मेरी पुत्री का अपहरण कर लिया है। दारोगा की सह पर गढ कोतवाली पुलिस बेटी कों बरामद करने के लिए कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।नाबालिग पुत्री की तलाश में दर दर की ठोकर खा रहा हूँ साहब। मुझे न्याय दिलाये जाए।
यह है पूरा प्रकरण
पीड़ित पिता नें बताया कि 28 अक्टूबर कों उसकी नाबालिग पुत्री संदिग्ध परिस्थितियों में घर से अचानक लापता हो गईं।बेटी की खोजबीन के लिए सभी जगह तलाश किया गया। लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।जानकारी जुटाने पर पता चला की गढ कोतवाली में तैनात एक दारोगा का सगे साले नें उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया है। आरोप लगाया कि पुत्री के अपहरण में एक महिला व दो अन्य युवक भी है।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस नें 29 अक्टूबर कों मुकदमा दर्ज किया था। तब से लेकर आज तक थाने के चक्कर काटने के बाद भी मेरी नाबालिग पुत्री कों पुलिस बरामद नहीं कर पाई है। दारोगा की सह पर गढ कोतवाली पुलिस शिकायतों के बाद पीड़ित कों थाने से टरका रही है।
एएसपी नें दिया मामले में अल्टीमेटम
इस सबंध में एएसपी विनीत भटनागर का कहना है कि पीड़ित पिता की नाबालिग पुत्री के मामले में मुकदमें के विवेचक व थाना प्रभारी कों तीन दिन के अंदर बरामद कर आरोपियों की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया गया है। पीड़ित कों न्याय जरूर दिलाया जाएगा।आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।