TRENDING TAGS :
Hapur News: सरकारी कार्य में बांधा डालने को लेकर ऊर्जा निगम के जेई ने दर्ज कराया मुकदमा, एक आरोपी गिरफ्तार
Hapur News: जेई की टीम नें उच्चाधिकारियों को मामले से अगवत कराकर थाने गई और आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालकर मारपीट कर धमकी देने सहित मुख्यमंत्री को लेकर अभद्र एवं अमर्यादित टिप्पणी करनें को लेकर एफआइआर दर्ज कराई।
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आदर्श नगर में शुक्रवार को बिलों का भुगतान कराने के सबंध में नोटिस देने गए जेई व उनकी टीम के साथ ने घेरकर अपशब्द कहे। टीम के विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गए, इससे हड़कंप मचा रहा। हालांकि जेई की टीम नें उच्चाधिकारियों को मामले से अगवत कराकर थाने गई और आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालकर मारपीट कर धमकी देने सहित मुख्यमंत्री को लेकर अभद्र एवं अमर्यादित टिप्पणी करनें को लेकर एफआइआर दर्ज कराई।
जेई नें कराया मुकदमा दर्ज
अवर अभियंता जितेंद्र कुमार नें थाने में तहरीर देते हुये बताया कि 27 दिसंबर को वह और उनकी टीम उच्चाधिकारियो के निर्देशानुसार मोहल्ला आदर्श नगर कॉलोनी में विधुत बिल बकायेदारों के नोटिस देने गए थें। तभी मोहल्ला निवासी परवेज उर्फ़ शब्बू पुत्र शकील व शकील पुत्र खलील नें टीम का विरोध करते हुये गाली गलौच करनी शुरू कर दी। तथा भीड़ को एकत्रित कर मोहल्ले वासियों को उनके खिलाफ उकसाने लगा। मौके पर दोनों व्यक्ति व अन्य लोगों को काफ़ी समझाने का प्रयास किया तों, समस्त विधुत टीम के साथ गाली गलौच करते हुये मुख्यमंत्री को अभद्र भाषा एवं अमर्यादित शब्दो का प्रयोग करते हुये। विभागीय राजस्व वसूली कार्य को प्रभावित किया और मोहल्ले में आने जाने पर जान सें मारने की धमकी व मारपीट, बंधक बनाने की धमकी दी।
क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार
इस सबंध में गढ थाना प्रभारी नीरज कुमार नें जानकारी देते हुये बताया कि,विधुत विभाग के जेई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज एक आरोपी परवेज उर्फ़ शब्बू पुत्र शकील को गिरफ्तार किया है। दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर जल्द कार्यवाही की जाएगी।