×

Hapur News: पुजारी के मकान सें पांच लाख की नकदी सहित लाखों के आभूषण चोरी, चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

Hapur News: पीड़ित मोहन नगर कॉलोनी निवासी हर्ष कौशिक ने बताया कि, घटना के समय वे अपने परिजनों के साथ रविवार की शाम साढ़े छह बजे करीब मकान का ताला लगाकर चंडीगढ़ प्रदेश में मनसा देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थें।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 23 Dec 2024 2:28 PM IST
Hapur News: पुजारी के मकान सें पांच लाख की नकदी सहित लाखों के आभूषण चोरी, चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
X

पुजारी के मकान सें पांच लाख की नकदी सहित लाखों के आभूषण चोरी (newstrack)

Hapur news : यूपी के जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहां के पॉश इलाकों में गिने जाने वाले मोहन नगर कॉलोनी में ताला तोड़कर चोरों ने करीब पांच लाख लाख रुपये की नकदी समेत सोने चांदी के आभूषण और घर का कीमती चोरी कर लिया।इस वारदात के समय परिवार बाहर गया हुआ था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरी मामले की जांच में जुट गई है।

पीड़ित की जुबानी, चोरी की कहानी

पीड़ित मोहन नगर कॉलोनी निवासी हर्ष कौशिक ने बताया कि, घटना के समय वे अपने परिजनों के साथ रविवार की शाम साढ़े छह बजे करीब मकान का ताला लगाकर चंडीगढ़ प्रदेश में मनसा देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थें। मकान की चाबी पड़ोसी को देकर गए थें।सोमवार की सुबह ज़ब पड़ोसी उनके आवास पर पहुँचे तों मकान का ताला टुटा देख उन्होंने मुझे फोन पर सूचना दी थी। जिसके बाद में यात्रा सें वापस लौट आया था। मकान में जाकर देखा तों पांच लाख की नकदी, सोने चांदी के आभूषण, सिक्के और एलईडी गायब थी।जिसके बाद घटना की जानकारी संबंधित कोतवाली पुलिस को दी गई है।

जल्द किया जाएगा खुलासा

इस सबंध में सीओ अनीता चौहान का कहना हैं। मोहन नगर कॉलोनी निवासी हर्ष कौशिक व उनका पुत्र विजय कौशिक मन्दिर में पुजारी हैं।पीड़ित की मकान में चोरी की सूचना पर थाना प्रभारी को भेजा गया था। आरोपितों की तलाश के लिए पुलिस की दो टीमें गठित कर दी गई है।उन्होंने ने बताया कि, इस घटना के प्राथमिक जांच में किसी करीबी के घटना में शामिल होने की आशंका है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाले जाएंगे। जल्‍द ही इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story