×

Hapur News: चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना, नकदी समेत लाखो के जेवरात चोरी,मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी पुलिस

Hapur News: हापुड़ के बहादुरगढ थाना क्षेत्र के गांव चांदनेर में सोमवार की रात चोरों ने तीन घरों के पीछे से छत पर दाखिल होते हुए हजारों रुपये की नकदी समेत जेवरात पार कर दिए।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 25 March 2025 2:36 PM IST
Hapur News
X

Hapur News

Hapur News:-यूपी के जनपद हापुड़ के बहादुरगढ थाना क्षेत्र के गांव चांदनेर में सोमवार की रात चोरों ने तीन घरों के पीछे से छत पर दाखिल होते हुए हजारों रुपये की नकदी समेत जेवरात पार कर दिए। मंगलवार की सुबह आंख खुलने पर बिखरे पड़े सामान को देख गृह स्वामियों के होश उड़ गए, पड़ोसियों से चर्चा करने पर तीन घरों में चोरी का मामला सामने आए। पीड़ितों ने थाना पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए चोरी की वारदात का खुलासा किए जाने की मांग की है।

देर रात चोरों का आतंक

जानकारी के अनुसार सोमवार की रात गांव चादनेर में चोरों ने एक के बाद एक तीन घरों में मकान के ताले काटकर वारदात को अंजाम दिया। यहां चोरों ने बड़ी सफाई के साथ शातिर चोरों ने आरी का प्रयोग करते हुए मकान के ता ले काटकर बक्सो में रखे जेवरात व नकदी चोरी कर घटना को अंजाम दिया।इस दौरान चोरों ने पीड़ित राजू, सोमवीर सिंह और प्रताप सिंह के घरों को अपना निशाना बनाया। चोरों ने राजू के घर 15 सौ रूपये की नकदी कीमती कपड़े, सोमवीर सिंह के मकान से 15 हजार की नकदी, मंगल सूत्र, साईकिल अन्य कीमती सामान चोरी किया हैं और प्रताप सिंह का परिवार बाहर रहता हैं।अलमारी और संदूक से कीमती सामान चुरा लिया और फरार हो गए।

क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार

इस सबंध में एएसपी विनीत भटनागर का कहना हैं कि, गांव चांदनेर में तीन घरों में चोरी की सूचना मिली थी।सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में सामने आया हैं कि तीनों घर गांव के बाहर हैं।जिसमें दो घर बंद थें। एक मकान मालिक पिछले 40 वर्षो से सपरिवार नजफगढ दिल्ली में रहते हैं। दूसरे मकान के मालिक सपरिवार नॉएडा रहता हैं। तीसरे मकान मालिक का सदस्य घर की ऊपरी मंजिल पर रहते हैं। इनके ग्राउंड लेवल पर बने दो कमरों के ताले तोड़े गए हैं।मामले में जाँच कर थाना प्रभारी को कार्यवाही के आदेश दिए हैं।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story