×

कार्तिक पूर्णिमा मेला 2024ः खादर मेले में एंटी रोमियो स्क्वॉड एक्टिव, शोहदों से निपटने को सात टीमों का गठन

Hapur News: मेले में आने वाली महिलाओ और युवतियों की सुरक्षा को लेकर महिला पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में मेले में भ्रमणशील रहकर मनचलों पर शिकंजा कसेगी।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 10 Nov 2024 1:50 PM IST
Hapur News
X

कार्तिक पूर्णिमा मेला 2024ः खादर मेले में एंटी रोमियो स्क्वॉड एक्टिव (न्यूजट्रैक)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर तीर्थनगरी में लगने वाले पौराणिक कार्तिक पूर्णिमा मेले में गंगा स्नान कों लेकर रेतीले मैदान में चारों तरफ तंबू नगरी नजर आ रही है। यहां बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में मेले में आई महिलाओं व युवतियों के साथ छेड़छाड़ या अन्य वारदात की घटना अधिक बढ़ने का खतरा रहता है। ऐसी वारदातो से निपटने व मनचलों की धरपकड़ के लिए एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने खादर मेले में एंटी रोमियो स्क्वॉड की सात टीमों का गठन किया है।

मनचलों पर रहेगी एंटी रोमियो टीम की निगाहें

मेले में आने वाली महिलाओ और युवतियों की सुरक्षा को लेकर महिला पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में मेले में भ्रमणशील रहकर मनचलों पर शिकंजा कसेगी। कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लोग अपने परिवार की युवतियों व महिलाओं के साथ तंबू डालकर रह रहे हैं। ऐसे में महिला के साथ किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।

मेले में छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एंटी रोमियो की सात टीमें मेले में घूम घूमकर चारों तरफ निगरानी करेंगी। एंटी रोमियो की प्रत्येक टीम में महिला उपनिरीक्षक समेत पांच-पांच पुलिसकर्मी मौजूद होंगी। टीम की सभी सदस्य सादा कपड़ों में तैनात रहकर मनचलों पर शिकजा कसेंगी। दो शिफ्ट में तैनात रहेगी महिला एंटी रोमियो टीम की महिला पुलिस कर्मी। पहली शिफ्ट में एक टीम दिन में ड्यूटी पर तैनात रहेगी। जबकि दूसरी टीम रात के समय सक्रिय रहकर मनचलों कों दबोचकर कार्यवाही करेगी।

टीम के गठन से अपराध पर लगेगा अंकुश

इस सबंध में एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर तीर्थंनगरी के खादर में कार्तिक पूर्णिमा मेले में आने जाने वाली महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा के लिए हापुड़ पुलिस ने सचल दस्ता बनाया है, जो गंगा घाटों, बाजारों आदि जगहों पर तैनात रहकर निगरानी करेगा। महिलाओं और छात्राओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ को रोकने के लिए महिला सिपाहियों का एक सचल दस्ता बनाया गया है जो एंटी रोमियो स्क्वाड और महिला सुरक्षा दल के रूप में भ्रमण कर काम करेगा। ये सभी बनाए गए अस्थाई थाना क्षेत्रों में घूम-घूम कर महिला और छात्राओं को जागरूक भी करेगा। इससे छेड़छाड़, चेन स्नेचिंग,पर्स और मोबाइल फोन छीने जाने की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा। महिलाओ और युवतियों को सुरक्षा का भी अहसास होगा।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story