×

कार्तिक पूर्णिमा मेला 2024ः श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए छह ट्रेनों का स्टोपेज़

Hapur News: हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर तीर्थ नगरी में कार्तिक पूर्णिमा पर खादर में विख्यात मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले में दूरदराज इलाकों से लोग आते है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 10 Nov 2024 12:51 PM IST
Hapur News
X

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए छह ट्रेनों का स्टोपेज़ (न्यूजट्रैक)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर तीर्थ नगरी में कार्तिक पूर्णिमा पर खादर में विख्यात मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले में दूरदराज इलाकों से लोग आते है। ऐसे में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है। इसके लिए मुरादाबाद रेलवे मंडल रेलवे ने गढ़मुक्तेश्वर स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों को अस्थाई ठहराव देने का निर्णय लिया है, ताकि मेले में पहुंचने वाले यात्रियों को असुविधा ना हो। हम आपको उन सभी ट्रेनों और उनके स्टॉपेज की लिस्ट दे रहे हैं, जिनका कार्तिक पूर्णिमा के मेले के मद्देनजर स्थाई स्टॉपेज दिया गया है।

क्या बोले रेलवे के सीनियर डीसीएम?

इस सबंध में जानकारी देते हुए मुरादाबाद रेलवे मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा 13 से 16 नवंबर, 2024 को गाड़ियों का अतिरिक्त अस्थाई ठहराव गढ़मुक्तेश्वर स्टेशन पर प्रदान किया गया है। ताकि मेले में शामिल होने जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके। कार्तिक मास में गंगा किनारे लगने वाले मेले में श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने तैयारियां पूरी कर ली है। मुख्य स्नान का पर्व 15 नवंबर को है। जिसके चलते स्नान के लिए कई स्टेशनों पर भारी भीड़ जुटती है।

इन ट्रेनों का रहेगा गढ़मुक्तेश्वर स्टेशन पर ठहराव

राज्यरानी एक्सप्रेस (22453-54), आला हजरत एक्सप्रेस(14321-11), अवध असम एक्सप्रेस(15909-10), पदमावत एक्सप्रेस (14207-08), अयोध्या कैंट दिल्ली एक्सप्रेस(14205-06), जनसाधारण एक्सप्रेस(13257-58) को अप और डाउन दोनों दिशाओ में दो मिनट के लिए स्टोपेज़ दिया गया है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story