×

Hapur News: जुल्म की इंतेहा, कुत्ते को सुलाता था बिस्तर पर पत्नी के साथ करता था अप्राकृतिक...

Hapur News: पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में नगर के दिल्ली रोड स्थित मोहल्ला अर्जुन नगर की पल्लवी गौड़ ने बताया कि 23 फरवरी 2023 को उसकी शादी मोहल्ला न्यू शिवपुरी के अभिनय टंडन के साथ हुई थी।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 12 Jan 2025 5:09 PM IST
Hapur News ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )
X

Hapur News ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में अतिरिक्त दहेज में बीस लाख रुपयों की मांग कर पति व सास ने कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं मांग पूरी न होने पर पति ने विवाहिता के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए। कई-कई दिनों पर उसे बंधक बनाकर भूखा प्यासा रखा गया। पति घर के पालतू कुत्ते को बिस्तर पर सुलाता था। जबकि विवाहिता फर्श पर सोती। मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

विवाहिता नें कराया मुकदमा दर्ज

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में नगर के दिल्ली रोड स्थित मोहल्ला अर्जुन नगर की पल्लवी गौड़ ने बताया कि 23 फरवरी 2023 को उसकी शादी मोहल्ला न्यू शिवपुरी के अभिनय टंडन के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही पति व सास स्मृति टंडन ने अतिरिक्त दहेज में 20 लाख रुपयों की मांग करनी शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर पति पीड़िता को तलाक की धमकी देने लगा। आरोपी पीड़िता को भूखा-प्यासा रख कर कई-कई दिनों तक कमरे में बंधक बनाकर रखने लगे। पति ने किसी महिला से अवैध संबंध हैं। जिसके चलते वह कई-कई दिनों तक घर से बाहर रहता था। मांग पूरी न होने पर पति ने अप्राकृतिक यौन संबंध बनाकर उसे शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया। पति घर के पालतू कुत्ते को बिस्तर पर अपने साथ सुलाता था। जबकि, वह फर्श पर सोती थी।

काउंसलिंग के बाद भी आरोपियों ने किया प्रताड़ित

करीब छह माह पहले आरोपियों ने मारपीट कर पीड़िता को घर से निकाल दिया। इसके बाद से वह मायके में रह रही है। मामले में एसपी से शिकायत करने पर पुलिस ने दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराई। जिसमें पति व सास ने दोबारा उसे प्रताड़ित न करने का भरोसा दिलाकर फैसला कर दिया। आरोपियों ने दस दिन के अंदर उसे ससुराल ले जाने की बात समझौता नामा पर लिखी थी। मगर, वह उसे ससुराल नहीं ले गए। छह जनवरी को पीड़िता स्वयं अपनी ससुराल पहुंची। इस पर आरोपियों ने उसे बेरहमी से पीटा और धक्के मारकर घर से निकाल दिया। चौकी पर शिकायत करने के बाद पति व सास ने दस जनवरी को उसे ससुराल ले जाने की बात कही। इसके बाद भी उसे ससुराल नहीं ले गए। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मामले में विवाहिता के पति व सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story