×

Hapur News: अस्पताल में खाना देने जा रहे युवक पर तेंदुआ का हमला,युवक घायल

Hapur News: हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर अस्पताल में रिश्तेदारों को खाना देने जा रहे एक बाइक सवार युवक पर नवादा नहर पटरी पर तेंदुए ने हमला कर दिया।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 17 March 2025 12:16 PM IST
Hapur News
X

Hapur News

Hapur News :- यूपी के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर अस्पताल में रिश्तेदारों को खाना देने जा रहे एक बाइक सवार युवक पर नवादा नहर पटरी पर तेंदुए ने हमला कर दिया।जिसमें युवक मामूली रूप से घायल हो गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम ने घंटों खेतों में तेंदुए की तलाश की है। क्षेत्र में तेंदुआ होने की सूचना से लोगों में दहशत का माहौल है।

घायल युवक नें दी मामले की जानकारी

अकबरपुर बुकलाना गांव का भूपेंद्र उर्फ़ भूपन सिंह ने बताया कि गढ़ अस्पताल में भांजी भर्ती हैं।रविवार की देर रात रिश्तेदारों के लिए खाना लेकर जा रहा था। जैसे ही बाइक नहर पटरी पर पहुंची, इस दौरान नहर किनारे से निकलकर तेंदुए ने झपट्टा मारा। इसके बाद बाइक गिर गई, लेकिन गनीमत रही कि उस दौरान दोनों तरफ से कार की लाइट पड़ने पर तेंदुआ दौड़कर खेत में घुस गया। जानवर के झपट्टा मारने पर युवक की टांग में जख्म हो गया है। चार दिन पहले भी नवादा कला गांव के धर्म सिंह पर भी तेंदुए ने हमला किया था।

गांव में जुट गई सैकड़ों की भीड़

जानकारी के बाद देखते ही देखते गांव में सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ नें खेतों में लाठी डंडे लेकर तेदुए की तलाश भी की। इस घटना के बाद से गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर क्षेत्रीय वन दरोगा गौरव कुमार व स्थानीय हलका इंचार्ज इकरार अहमद टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद घायल युवक को आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

क्षेत्रीय वन दरोगा गौरव कुमार ने बताया कि मौके पर वनकर्मियों की टीम को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।इधर-उधर तेदुए को काफी तलाश किया,लेकिन कोई पता नहीं चल पाया।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story