×

Hapur News: ट्रेडिंग के नाम पर लेफ्टिनेंट कमांडर से 24 लाख की ठगी, साइबर क्राइम थाने की टीम मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी

Hapur News: थाना बाबूगढ इलाके के रहने वाले नौसैना लेफ्टिनेंट कमांडर कों भी शेयर मार्केट में पैसा लगाने से भारी मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 24.25 लाख रूपये ठग लिए है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 21 Nov 2024 3:50 PM IST
Lieutenant Commander cheated for Rs 24 lakh in the name of trading, Cyber ​​Crime Police Station team files case Engaged in investigation
X

 ट्रेडिंग के नाम पर लेफ्टिनेंट कमांडर से 24 लाख की ठगी, साइबर क्राइम थाने की टीम मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी: Photo- Newstrack

Hapur News: आजकल हर तीसरा व्यक्ति शेयर मार्केट में पैसा लगाने की सलाह दे रहा है। अब साइबर ठग भी इसी आड़ में लोगों को झांसे दे रहे हैं। थाना बाबूगढ इलाके के रहने वाले नौसैना लेफ्टिनेंट कमांडर कों भी शेयर मार्केट में पैसा लगाने से भारी मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 24.25 लाख रूपये ठग लिए है। साइबर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग ऐप और वाट्सऐप ग्रुप के जरिए रकम जमा करवाया। इसके बाद ट्रेडिंग ऐप और वाट्सऐप ग्रुप को बंद कर दिया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

साइबर ठगो नें की ट्रेडिंग के नाम पर ठगी

पीड़ित अभिषेक कुमार नें बताया की वह भारतीय नौसैना में लेफ्टिनेंट कमांडर के पद पर मुंबई में कार्यरत है और थाना बाबूगढ क्षेत्र के कुचेसर रोड़ चौपला का रहने वाला है।तीन जुलाई कों वह एक वाट्सऐप ग्रुप में जुडा। यह वाट्सऐप ग्रुप आई.ई.एफ वेल्थ बिल्डर्स के नाम से बना हुआ था। ग्रुप के एडमिन व ग्रुप के अन्य मेंबरों के लोगों नें उसे ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिये अच्छा मुनाफा कमाने की सलाह दी। पीड़ित उनकी बातों के झांसे में आ गया और व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए शेयर मार्किट की ट्रेडिंग करनी शुरू कर दी। आरोपियों द्वारा बताएं गए बैंक खातों में 24.25 लाख रूपये ट्रांसफर कर दिए। जिसके कुछ दिनों बाद ही आरोपियों नें व्हाट्सएप ग्रुप बंद कर दिया। जिसके बाद उसे अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। इस सबंध में थाना साइबर क्राइम में तहरीर देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

क्या बोले जनपद के एएसपी?

इस सबंध में एएसपी विनीत भटनागर का कहना है कि, लेफ्टिनेंट कमांडर अभिषेक कुमार की तहरीर पर साइबर क्राइम थाने में अज्ञात ठगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जिसकी जाँच की जा रही है। जिन खातों में रूपये ट्रांसफर किए गए हैं उन खातों कों फ्रीज कर दिया गया है। जल्द ही आरोपियों कों गिरफ्तार कर लिया जाएगा।उन्होंने बताया कि शेयर बाजार में ट्रेडिंग से भारी कमाई का लालच देकर ऑनलाइन ठगी के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। सोशल मीडिया के जरिए आने वाले मैसेज, लिंक या विज्ञापन के जरिए शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना नुकसानदायक हो सकता है। साइबर ठग आजकल यही तरीका का अपना रहे हैं। किसी भी तरह का लेन-देन करने से पहले ट्रेडिंग कंपनी, शेयर मार्केट एजेंट आदि के बारे में अच्छी तरह जानकारी जुटा लें।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story