×

Hapur News : बारिश में रहें सावधान, बिजली बन सकती है जानलेवा, पावर कारपोरेशन ने जारी की एडवाइजरी

Hapur News : वर्षा में नमी बढ़ जाती है, इससे करंट फैलने का खतरा बढ़ जाता है। विद्युत पोल और घरेलू उपकरणों का स्पर्श खतरनाक हो सकता है। इसके चलते पावर कारपोरेशन ने एडवाइजरी जारी की है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 13 Sept 2024 4:36 PM IST
Hapur News : बारिश में रहें सावधान, बिजली बन सकती है जानलेवा, पावर कारपोरेशन ने जारी की एडवाइजरी
X

Hapur News : वर्षा में नमी बढ़ जाती है, इससे करंट फैलने का खतरा बढ़ जाता है। विद्युत पोल और घरेलू उपकरणों का स्पर्श खतरनाक हो सकता है। इसके चलते पावर कारपोरेशन ने एडवाइजरी जारी की है। पावर कारपोरेशन के अधीक्षण अभियंता ने सभी जेई-एसडीओ और एक्सईएन को लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि बारिश में पूरी सावधानी बरतें।

सूबे में बारिश को देखत हुए पावर कारपोरेशन ने एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत कई सुझाव दिए हैं। एडवाइजरी में कहा गया कि बारिश के दौरान बिजली के खंभों को नहीं छूना चाहिए। इसके साथ ही खंभों से अपने मवेशियों को नहीं बांधे। बिजली लाइनों के नीचे कोई भी कार्यक्रम आयोजित न करें। नए भवनों का निर्माण, बिजली लाइनों से उचित दूरी पर ही कराएं। खेत की मेंड़ पर/खेत में यदि बिजली खंभा लगा है तो उचित दूरी रख कर ही जुताई करें। बिजली के खंभे पर यदि स्पार्किंग हो रही है, तो तुरंत संबंधित फीडर इंचार्ज, अवर अभियंता, सब स्टेशन पर सूचना दें। यदि बारिश में खंभे पर स्पार्क हो रही है और आस-पास पानी भरा हुआ है तो उस रास्ते से या पानी में जाने से बचें व दूसरों को भी सावधान करें। यदि बिजली के तार किसी पेड़ के निकट से गुजर रहे हों तो किसी भी स्थिति में उस पर चढ़ने से बचे।

वहीे, एडवाइजरी में आगे कहा कि ट्रांसफार्मर, लाइनों पर बम्बू से या किसी और चीज से कटिया नहीं डालें, इससे बड़ा हादसा हो सकता है। किसी भी बड़े वाहन की छत पर यात्रा न करें। यदि बारिश की वजह से कोई लाइन ढीली पड़ गई हो या सड़क के ऊपर से नीची हो तो तुरंत अपने फीडर इंचार्ज, अवर अभियन्ता या फिर सब स्टेशन पर सूचना दें। बिजली खंभों की चार दिवारी या बाउंड्रीवाल में अतिक्रमण न करें, हादसा होने पर भारी नुकसान हो सकता है। घर में उपकरण अच्छी क्वालिटी के ही उपयोग करें। घर के अंदर बिजली फिटिंग में अर्थिंग जरूर कराएं व अपने उपकरण को उससे जोड़े रखें। अपने सभी स्विच, एमसीबी व एलसीबी उच्च कोटि की ही लगाएं। बिनर जानकारी के किसी भी उपकरण को छूने या खोलने से बचें। खेत के बाउंड्री तारों को बिजली के पोलों से नहीं बांधे।

क्या बोले जिम्मेदार?

अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार जैन ने बताया कि फील्ड के अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। बारिश व तेज हवा में तारों पर पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए विद्युत लाईनों के आस-पास पेड़ों की छंटाई करना सुनिश्चित किया जाए। अधिकारियों को पेट्रोलिंग तेज करने एवं जर्जर लाईनों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए हैं। विद्युत कर्मियों से बारिश के दौरान लाईनों पर कार्य करते समय सुरक्षा-सावधानियां बरतने का निर्देश दिया जाए। विद्युत आपूर्ति में व्यवधान से संबंधित जानकारी निकटतम बिजली कार्यालय के साथ-साथ विद्युत हेल्पलाइन नंबर 1912 पर भी दर्ज कराएं।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story