TRENDING TAGS :
Hapur News: 'नो हेलमेट-नो फ्यूल' को लेकर पेट्रोल कर्मचारी ने नहीं दिया पेट्रोल,विद्युत कर्मचारी ने काटी लाइन
Hapur News: यदि किसी पंप के कर्मचारी ने पेट्रोल दिया और वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया तो जिला पूर्ति अधिकारी ने कार्रवाई के आदेश दिए थे। जिसको अब ऐसा ही एक मामला जनपद हापुड़ में देखने को मिला है।
Hapur News:- जनपद में 'नो हेलमेट-नो फ्यूल' अभियान शुरू हो गया है। अब यदि आप बिना हेलमेट किसी भी पेट्रोल पंप पर अपने दोपहिया वाहन में पेट्रोल भरवाने गए तो, नहीं मिलेगा। यदि किसी पंप के कर्मचारी ने पेट्रोल दिया और वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया तो जिला पूर्ति अधिकारी ने कार्रवाई के आदेश दिए थे ।जिसको अब ऐसा हीं एक मामला जनपद हापुड़ में देखने को मिला है। जहाँ विधुत कर्मी नें ज़ब पैट्रोल पंप पर पैट्रोल माँगा तों कर्मचारियों नें हेलमेट के बिना पैट्रोल देने सें मना कर दिया। जिससे गुस्साए विधुत कर्मी बिना शट डाउन लेकर पैट्रोल पंप की बत्ती गुल कर दी। जिसकी सूचना पैट्रोल कर्मचारियों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस नें विधुत अधिकारियों सें सम्पर्क कर विद्युत आपूर्ति को सुचारु कराया।
पेट्रोल कर्मचारी ने लगाए यह आरोप
पैट्रोल पंप कर्मचारी नें बताया कि पैट्रोल पंप के मालिक नें बिना हेलमेट के पैट्रोल नहीं देने का आदेश दिया था। जिसको लेकर किसी को भी बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिया जा रहा था।वही विधुत विभाग का एक कर्मचारी पैट्रोल पंप पर पहुंचा और तेल मांगने लगा। ज़ब मैंने बिना हेलमेट के तेल देने सें मना किया तों विधुत कर्मचारी नें अभद्रता करनी शुरू कर दी। और विधुत कर्मचारी वहाँ सें फिर चला गया था। जिसके कुछ देर बाद विधुत कर्मचारी नें वापस आकर बिना शटडाउन लेकर ख़भे पर चढ़कर लाईन काट दी। जिससे पैट्रोल पंप पर करीब 20 मिनट तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली नहीं आने पर पुलिस को इसकी सूचना दी गईं थीं। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस नें विधुत अधिकारीयों सें वार्ता करके विधुत आपूर्ति को सुचारु कराया गया था। जिसके कारण करीब बीस हजार रूपये का नुकसान हुआ था।
क्या बोले विधुत विभाग के एसडीओ
इस सबंध में एसडीओ पिलखुवा अरविंद कुशवाहा नें जानकारी देते हुए बताया कि, यह मामला मेरे सज्ञान में नहीं है। खभे पर चढ़ रहा कर्मचारी विभाग का प्रतीत नहीं हो रहा है।फिर भी मामले की जानकारी की जा रही है।