×

Hapur News: हाथरस की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, कल निकलेगी जगन्नाथ रथ यात्रा

Hapur News: नगर में निकलने वाली भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा सात जुलाई को पुराना बाजार स्थित मंदिर से होते हुए श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर तक यात्रा निकाली जाएगी। वहीं, यात्रा में करीब 25 सें 30 हजार भक्त रहेंगे।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 6 July 2024 1:31 PM IST
Hapur News
X

जगन्नाथ रथ यात्रा (Pic: Social Media)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ का पुलिस प्रशासन हाथरस की घटना को लेकर अलर्ट मोड पर है। जनपद में निकलने वाली ऐतिहासिक भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा को लेकर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। इस सबंध में पुलिस प्रशासन ने रूट मैप तैयार कर मार्गो का निरीक्षण किया है। वहीं आयोजकों के साथ बैठकर दिशा निर्देश जारी किए है। यात्रा के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये हैं।

कल निकलेगी रथ यात्रा

नगर में निकलने वाली भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा सात जुलाई को पुराना बाजार स्थित मंदिर से होते हुए श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर तक यात्रा निकाली जाएगी। वहीं, यात्रा में करीब 25 सें 30 हजार भक्त रहेंगे। देखा जाए तो रथ खींचने और प्रसाद वितरण करने वालों की बहुत अधिक भीड़ होती है। वहीं, प्रसाद लेने के लिए जगह -जगह लोग एकत्र रहते हैं। रथ यात्रा के दौरान एक किलोमीटर तक लम्बी लाइन लग जाती है और यह यात्रा विभिन्न मार्गो सें होते हुए करीब पांच से छह घंटे में जाकर पूरी हो पाती है। यात्रा की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा चार मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

आयोजको ने की यह अपील

भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा में पड़ने वाले मार्गो में छोटे और संकरी रास्तो को सुरक्षा की दृष्टि सें बंद कर दिया जाएगा। ताकि इन गलियों से निकलने वाली भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। यात्रा में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो। इसके लिए हापुड़ पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से कमेटी ने लोगों से अपील की है, कि रथ यात्रा में छोटे बच्चे व बुजुर्ग ना शामिल हों। भीड़ अधिक होने के चलते उमस और गर्मी अधिक बढ़ जाती है। जिससे दिक्क़त उतपन्न हो सकती है। ऐसे में बच्चों व बुजुर्गो का वहाँ सें निकलना मुश्किल रहता है। यही कारण है, कि इस बार छोटे बच्चों व बुजुर्गो कों यात्रा में शामिल न करने के अपील की जा रही है।

निरीक्षण के दौरान यह लोग रहे मौजूद

एडीएम संदीप सिंह, एएसपी राजकुमार अग्रवाल, सदर एसडीएम शुभम श्रीवास्तव, सीओ सिटी वरुण मिश्रा, नगर कोतवाल रघुराज सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी व आयोजक मौजूद रहे।

क्या बोले प्रशानिक अधिकारी?

इस सबंध में नगर एसडीएम शुभम श्रीवास्तव नें बताया की आयोजकों ने जो अनुमानित भीड़ की सख्या बताई है। उतने ही भक्तों की अनुमति दी गई है। वहीं, यात्रा को समय सें शुरू कराकर समय सीमा में ही संपन्न किया जाएगा। वहीं आयोजकों की तरफ से भी व्यवस्था बनाने के लिए वालंटियर लगाए जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए चार मजिस्ट्रेट सहित पुलिस बल मौजूद रहेगा।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story