×

Hapur: प्रेमी नगदी-जेवरात सहित युवती को लेकर फरार, तलाश में जुटी पुलिस

Hapur: गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के ब्रजघाट की 18 वर्षीय युवती प्रेमी के साथ फरार हो गयी। परिजनों द्वारा संभावित स्थान पर तलाश के बाद जब युवती का सुराग नहीं लगा।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 22 Oct 2024 1:59 PM IST
Hapur News
X

प्रेमी नगदी-जेवरात सहित युवती को लेकर फरार (न्यूजट्रैक)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के ब्रजघाट की 18 वर्षीय युवती प्रेमी के साथ फरार हो गयी। परिजनों द्वारा संभावित स्थान पर तलाश के बाद जब युवती का सुराग नहीं लगा तो अनहोनी की आशंका जताते हुए परिजनों ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस की टीम आरोपी सहित युवती की खोजबीन में जुट गईं है।

पिता ने जताई अनहोनी की आशंका

पीड़ित पिता ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के ब्रजघाट में परिवार के साथ रहती है। 19 अक्टूबर को उसकी 18 वर्षीय पुत्री संदिग्ध परिस्थितियों में घर से अचानक लापता हो गई। मामले की जानकारी पर पीड़ित व उसके परिजनों ने पुत्री की तलाश शुरू कर दी। परिजनों द्वारा संभावित जगहों पर तलाश के बाद भी पुत्री का सुराग नहीं लगा।

खोजबीन के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि गांव बलवापुर का प्रदीप पुत्र लखपत उनकी पुत्री का करीब ढाई बजे बहला फुसलाकर व डरा धमकाकर जबरदस्ती अपने साथ ले गया।आरोपी के बहकावे में आकर उसकी पुत्री घर से कुछ नकदी और आभूषण भी साथ ले गई है। मामले की जानकारी पर पीड़ित आरोपी के घर पहुंची और उसके परिजनों से शिकायत की। आरोपी के परिजनों नें कोई संतोषजनक जवाब न देकर उसे डराया व धमकाया और धमकी देकर कहा की यहां आने की कोई जरूरत नहीं हैं। पीड़िता ने बेटी के साथ अनहोनी होने की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

इस सबंध में गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। युवती की तलाश में दो पुलिस टीमों को लगाया गया है। जल्द ही उसे सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story