×

Hapur News: बुढ़ापे में शादी की हसरत पड़ गई महंगी, अब लुटेरी दुल्हन जेवरात लेकर हुई फरार

Hapur News: झुग्गी में रहने वाली बेगम नें पीड़ित की लाखों रूपये की संपत्ति पर अपना कब्जा जमा लिया और घर में रखे सोने चांदी के आभूषण समेत लाखों रुपये की नकदी लेकर फरार हो गई।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 29 Nov 2024 1:29 PM IST
Hapur News: बुढ़ापे में शादी की हसरत पड़ गई महंगी, अब लुटेरी दुल्हन जेवरात लेकर हुई फरार
X

लुटेरी दुल्हन जेवरात लेकर हुई फरार    (photo: social media )

Hapur News : उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां कोटला मेवातियान निवासी 68 साल की उम्र में निकाह करना एक बुजुर्ग को महंगा पड़ गया। बुजुर्ग नें यह सोच कर शादी की थीं अकेलापन और बीमारी सें ग्रस्त रहने सें दूर हो जाएगा और निकाह के बाद उसको राहत मिल जाएगी।झुग्गी में रहने वाली बेगम नें पीड़ित की लाखों रूपये की संपत्ति पर अपना कब्जा जमा लिया और घर में रखे सोने चांदी के आभूषण समेत लाखों रुपये की नकदी लेकर फरार हो गई। जिसके बाद बुजुर्ग ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए बेगम को ढूंढने की गुहार लगाई है कि उसकी सारी जमा पूंजी लेकर बेगम फरार हो गई है। अगर उसे उसकी बेगम नहीं मिली तो वह सड़क पर आ सकता है क्योंकि अब उसके पास फ्लैट के सिवा कुछ नहीं हैं उधर पुलिस अब दुल्हन सहित उसके परिजनों की तलाश में जुट गई है।

एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज

पीड़ित नें एसपी के समक्ष शिकायत देते हुए बताया था कि, उसकी उम्र करीब 68 वर्षीय हैं। उनकी कोई संतान भी नहीं हैं। पत्नी का काफ़ी पहले इंतकाल हो गया था।पत्नी की मौत के बाद और बीमारी के चलते परिवार के लोगों नें दूसरा निकाह करने की बात कही थीं।जिसको लेकर उसने परिवार के अनुसार निकाह के लिए हाँ बोल दिया था। परिवार के लोगों द्वारा जनपद गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में झुग्गी झोपडी में रहने वाली अजरा परवीन सें निकाह करा दिया गया।निकाह करके अपनी बेगम को हापुड़ में लाकर रहने लगा। निगाह होने के बाद बेगम नें खूब सेवा शुरू करनी शुरू कर दी और अपने विश्वास में ले लिया। शुगर का मरीज होने के कारण वह अपने आपको ज्यादातर नीद में होने का अहसास करने लगा। एक दिन नीद में होने के चलते बेगम अजरा परवीन नें धोखे सें उनकी 400 वर्गगज की कोठी को अपने नाम करा लिया। कुछ दिन बाद गाजियाबाद ले जाकर अपनी बातों में उलझा कर शालीमार गार्डन में एक फ्लैट खरीद लिया और वही रहने लगें।उसके भाई अजमत का वहाँ आना जाना शुरू हो गया और एक दिन पत्नी का बड़ा भाई अजमत, उसकी बहन शबनम, बेगम का परिचित असलम उनके फ्लैट पर पहुँचे? इसके बाद बेगम की बातों में आकर आरोपियों नें 650 ग्राम सोना, वही पत्नी के भाई अजमत को 20 लाख रूपये कारोबार करने के लिए दिए। अपने फ्लैट के ऊपर एक फ्लैट बैंक के माध्यम सें आरोपियों के नाम करा दिया।

क्या बोले एसपी हापुड़?

इस सबंध में एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि,एक प्रार्थना पत्र पीड़ित के द्वारा दिया गया है। जिसको लेकर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए थें।जिसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जाएगा।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story