×

Hapur News: लड़कियों के अगल-बगल रोजाना मंडरा रहा था मजनू, एंटी रोमियो टीम ने एक मनचले को किया अरेस्ट

Hapur News: हापुड़ जनपद में मजनू के खिलाफ पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है, एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन कर दिया गया है, इस टीम में शामिल महिला पुलिस एसआई व कांस्टेबल सादी वर्दी में रहती हैं।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 19 July 2024 8:59 PM IST
Hapur News
X
Hapur News

Hapur News: प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाने और लड़कियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड (Anti Romeo Squad) सक्रिय हो गया है।स्कूल-कॉलेज में कोचिंग सेंटर के आसपास सादी वर्दी में पुलिस कांस्टेबल ऐसे असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने का काम कर रहे हैं, जो लड़कियों पर भद्दे कमेंट कर उनके साथ छेड़छाड़ करते हैं। हापुड़ कोतवाली पुलिस की एंटी रोमियो स्क्वाड टीम द्वारा मोहल्लों में खड़े लड़कों को हिदायत देकर छोड़ा गया। स्क्वाड ने चेतावनी दी कि अगर इस तरह बिना वजह मोहल्ले गलियों में खड़े हुए तो आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कैसे कर रही टीम काम

हापुड़ जनपद में मजनू के खिलाफ पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है।एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन कर दिया गया है।इस टीम में शामिल महिला पुलिस एसआई व कांस्टेबल सादी वर्दी में रहती हैं। वे कोचिंग सेंटर, बस अड्डा और कॉलेज के आसपास सादी वर्दी में ऐसे निठल्ले मजनू पर तीखी नजर रखती हैं।किसी प्रकार की उनके द्वारा की गई कोई भी हरकत के बाद उन्हें दबोच लेती हैं।यदि मामला हल्का है तो उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता है अन्यथा उन्हें पकड़कर थाने में लाया जाता है। इस प्रकार शहर में यह अभियान जारी है।

एक आरोपी को टीम नें दबोचा

नगर कोतवाली की एंटी रोमियो स्क्वाड टीम ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि यूटी (उप निरीक्षक) मुस्कान राय, है कॉस्टेबल, मोनिका, कांस्टेबल नीतू रानी चेकिंग कर रही थी। तभी एक युवक सड़क पर खड़े होकर आने-जाने वाली महिलाओं व लड़कियों पर अश्लील टिप्पणी कर रहा था। हम लोगों ने दूर से आड़ में खड़े होकर देखा व सुना कि सड़क पर कुछ लड़कियां जा रही थी। तो उस व्यक्ति ने उन युवतियों को देखकर अश्लील टिप्पणी कर रहा था। युवक की हरकत देखकर वह लड़की चुपचाप सिर नीचे करके चली गई। जो भी महिला व लड़की उधर से जा रही थी। वह अश्लील शब्दो का प्रयोग कर रहा था। इस बात को सुनकर व देखकर पूर्ण विश्वास हो गया कि वह व्यक्ति आने-जाने वाली महिलाओ के साथ अश्लील टिप्पणी फब्तियां कस रहा है।जिसको देखकर दबोच लिया गया। पूछताछ में आरोपी नें अपना नाम कासिफ पुत्र खालिद निवासी मोती कॉलोनी थाना नगर कोतवाली बताया गया है।एंटी रोमियो टीम नें आरोपी के धारा 296 बीएनएस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story