×

Hapur News: शोहदे नें दलित छात्रा के साथ छेड़छाड़ सहित जाति सूचक शब्द का किया था प्रयोग, पुलिस नें गिरफ्तार कर सिखाया सबक

Hapur Crime News: बेखौक शोहदे युवक ने सरेआम स्कूल से घर लौट रही नाबालिग दलित छात्रा को रास्ते में रोकर अश्लीलता करते हुए बाल खींच कर वारदात कों अंजाम दिया था।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 11 Jan 2025 5:01 PM IST
Hapur Crime News ( Pic- Social- Media)
X

Hapur Crime News ( Pic- Social- Media)

Hapur News in Hindi: यूपी के जनपद हापुड़ के एक गांव में दूसरे समुदाय के बेखौक शोहदे युवक ने सरेआम स्कूल से घर लौट रही नाबालिग दलित छात्रा को रास्ते में रोकर अश्लीलता करते हुए बाल खींच कर वारदात कों अंजाम दिया था।छात्रा नें ज़ब आरोपी का विरोध किया तों युवक नें जाति सूचक शब्दों सें शोषण किया था।जिसको लेकर छात्रा के पिता नें आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थीं।पुलिस नें छात्रा के साथ हुई घटना में तत्परता कार्यवाही करते हुए आरोपी शोहदे कों गिरफ्तार कर कार्यवाही की हैं।

छात्रा के पिता नें कराया था मुकदमा दर्ज

दलित छात्रा के पिता नें मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पुत्री हापुड़ के एक इंटर कालेज में कक्षा नौ में पढ़ती है। नौ जनवरी की दोपहर को वह अपनें कॉलेज से वापस घर लौट रही थी। इसी बीच गांव के दूसरे समुदाय का युवक बाइक पर सवार होकर अपने दो साथियों के साथ पहुंचा। इसी दौरान आरोपी ने सरेआम छात्रा को बीच सड़क पर रोक लिया और उसके सिर से टोपी उतार दी। रोककर अश्लील तरीके से बाल खींचकर जातिसूचक शब्द कहते हुए अपमानित कर छेखखानी करनें लगा।छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए।जिसको लेकर पिता नें आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कार्यवाही की मांग की हैं।

आरोपी कों गिरफ्तार कर भेजा जेल

इस सबंध में थाना हाफिजपुर थाना प्रभारी आशीष पुंडीर नें बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 74,126(2),7,8,3(2)5क के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।पुलिस नें देर आरोपी साहिब पुत्र सिजाउद्दीन निवासी ग्राम उबारपुर कों घर में दबिश देकर गिरफ्तार किया हैं।जिसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया हैं।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story