×

Hapur News: मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी, गंगा किनारे उमड़ेगा जनसैलाब

Hapur News: तीर्थ नगरी ब्रजघाट में प्रतिदिन हजारों लोगों का आगमन होता है। वही पूर्णिमा, अमावस्या पर लाखों लोग गंगा स्नान के लिए पहुंचते है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 14 Dec 2024 2:56 PM IST
Hapur News: मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी, गंगा किनारे उमड़ेगा जनसैलाब
X

मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी   (photo: social media )

Hapur News: मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर स्नान करने के लिए आज श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा । इस दौरान बाहर सें आननें वाले श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमायेगे । इस अवसर पर गंगा मैया के जयकारों से तीर्थ नगरी गूंज उठेगी । शीतलहर के चलते तापमान में भारी गिरावट के बावजूद श्रद्धालु आज गंगा की तेज धारा में स्नान करेंगे। तीर्थ नगरी ब्रजघाट में आज मार्गशीर्ष की पूर्णिमा पर गंगा में स्नान करेंगे। रविवार का दिन होने के कारण श्रद्धालुओ की अधिकता रहने की पूर्ण संभावना है।जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क रहेगा।

दूर दराज सें पहुंचेंगे श्रद्धालु

तीर्थ नगरी ब्रजघाट में प्रतिदिन हजारों लोगों का आगमन होता है। वही पूर्णिमा, अमावस्या पर लाखों लोग गंगा स्नान के लिए पहुंचते है। वही पंडित कृष्ण दत्त शर्मा नें बताया कि, इस बार मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा का शुभारंभ शनिवार की शाम 4:48 मिनट सें शुरू हो रहा है. जबकि यह तिथि रविवार की दोपहर 2:31 मिनट तक रहेगी। ऐसे में सूर्योदय के समय रविवार की तिथि होने के कारण पूर्णिमा रविवार को ही मनाई जाएगी। यहां पूर्णिमा एवं अमावस्या पर आसपास के जनपदों,सहित हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली आदि प्रदेश सें श्रद्धालुओ का आगमन होता है। वह गंगा स्नान कर मंदिरों में दर्शन करने के बाद गरीबो में कपड़ा, अन्न आदि वितरण करने आते है।

पुलिस और प्रशासन रहेगा सतर्क

इस सबंध में गढ सर्किल सीओ वरुण मिश्रा का कहना है कि,मार्गशीर्ष पूर्णिमा के मौके पर स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सें सतर्क रहेगा । स्नान के दौरान महिला पुलिस कर्मी और सादे वेश में पुलिस कर्मी घाटों पर संदिग्ध लोगों पर नजर रखे हुए रहेंगे।वही विशेष दस्ते के सुरक्षाकर्मी, खुफिया विभाग एवं अन्य टीमें पूरे क्षेत्र में घूम कर स्थिति का जायजा लेंगी।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story