×

Hapur News: विवाहिता से बर्बरता, दहेज में 10 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर पीटा, घर से निकाला

Hapur News: उसके पति और ससुराल वाले उस पर मायके से 10 लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगे।कहने लगें कि तुमने हौंडा अमेज कार देकर पल्ला झाड लिया और सभी सामान लोकल व बेकार दिया है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 5 Feb 2025 3:23 PM IST
Hapur News
X

Hapur News

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है। विवाहिता का आरोप है कि ससुरालियों ने दहेज में 10 लाख रुपये की मांग की थी। मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ मारपीट की गई और फिर उसे घर से बाहर निकाल दिया गया। पीड़िता ने इस मामले में पति समेत नौ लोगों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है।

दहेज की मांग पूरी न होने पर किया प्रताड़ित

पुलिस को दी शिकायत में सिम्भावली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी 21 नवंबर 2019 को विकास सागर पुत्र स्वर्गीय रामगोपाल निवासी शक्तिनगर थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद के साथ हुई थी।शादी में पीड़िता के परिवार वालों नें करीब 30 लाख रूपये दान दहेज व दावत आदि में खर्च किए थें। परन्तु शादी के कुछ दिन बाद ही पति विकास , सास ओमवती , जेठ नरेंद्र, जेठानी कीर्ति देवी,देवर सजय, ननद ममता और ननद सीमा, राजू ननदोई, संदीप ननदोई ने उसे कम दहेज लाने को लेकर मानसिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया।

उसके पति और ससुराल वाले उस पर मायके से 10 लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगे।कहने लगें कि तुमने हौंडा अमेज कार देकर पल्ला झाड लिया और सभी सामान लोकल व बेकार दिया है। पीड़िता नें अपने घर वालों को सभी बाते बताई। इसके बाद मेरी ससुराल पक्ष वालों को कई बार समझाने के मेरे परिजनों द्वारा समझाने का प्रयास किया। लेकिन ससुराल पक्ष वाले नही माने। मेरे माता पिता बहुत छोटे किसान है। और दहेज में दस लाख रूपये देने में असमर्थ है।उसके बाद से ससुराल पक्ष के लोग भूखा प्यासा कमरे में बंद करके मानसिक, शारीरिक शोषण करने लगें व एक बार उसे सभी लोगो नें जान बूझकर मेरी साड़ी में आग लगा दी।

किसी तरह पीड़िता नें आग को बुझाकर अपनी जान बचाई।वही पांच जून 2025 को सभी लोंगो नें दहेज की मांग पूरी न होने के कारण पीड़िता के साथ मारपीट कर मात्र पहने हुए कपड़ो में घर से जबरन निकाल दिया और धमकी दी अगर तू दस लाख रूपये लिए बिना घर वापस आयी तो जान से मार देंगे। पीड़िता जैसे तैसे कर अपने मायके पहुंची और सारी बाते अपने परिवार वालों को बताई। 13 जून 2024 को पीड़िता का छोटा भाई सोनू ससुराल पहुंचा तो सजय व विकास नें मिलकर मेरे भाई के साथ बहुत बुरी तरह मारपीट की और यह कहकर उसको घर से निकाल दिया कि अगर तुम लोग हमाररी रुपयों की मांग को पूरा नही करोंगे तब तक हम लोग तेरी बहन के साथ ऐसे ही मारपीट करते रहेंगे।

जाँच के बाद होंगी कार्यवाही

इस संबंध में गढ सर्किल सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर पति समेत नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story