TRENDING TAGS :
Hapur News: निर्माणाधीन मकान में चिनाई करते वक्त नीचे गिरने से राजमिस्त्री की मौत, पुलिस जाँच में जुटी
Hapur Latest News: निर्माणाधीन मकान में चिनाई का काम करते वक्त थाना देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा में बुधवार देर शाम एक राज मिस्त्री की नीचे गिरकर घायल हो गया। जिसको उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Hapur Latest News:-यूपी के जनपद हापुड़ में निर्माणाधीन मकान में चिनाई का काम करते वक्त थाना देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा में बुधवार देर शाम एक राज मिस्त्री की नीचे गिरकर घायल हो गया। जिसको उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ राजमिस्त्री की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस ने दी जानकारी
जानकारी के अनुसार, मोहल्ला निवासी सोटावालीं सतपाल (35 वर्षीय) राजमिस्त्री है। पिछले कुछ दिनों से वह गांव असौड़ा में एक व्यक्ति के मकान का निर्माण कार्य कर रहा है। बुधवार देर शाम वह निर्माणाधीन मकान में चिनाई कर रहा था। अचानक काम करते वक्त में दीवार से नीचे गिर गया। आनंद-फानन में वहां कम कर रहे मजदूर व राजमिस्त्री घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई मामले की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दी। सूचना के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे और शव से लिपटकर विलाप करने लगे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने निर्माणाधीन मकान के मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार
इस सबंध में सिम्भावली थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह नें बताया की मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी।तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।