Kartik Mela 2023: मेरठ मण्डलायुक्त ने कार्तिक मेले का किया उद्घाटन, अधिकारी को दिए दिशा निर्देश

Hapur News: मंडल आयुक्त ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की LED वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया मंडल आयुक्त ने आरती स्थल पर दीप जलाकर गंगा मैया की आरती भी की।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 23 Nov 2023 4:00 PM GMT
Hapur News
X

Hapur News (Pic:Newstrack)

Hapur News: कार्तिक पूर्णिमा मेले का मेरठ मंडल की आयुक्त सेल्वा कुमारी जे द्वारा गंगा मेले का विधिवत उद्घाटन किया गया। मंडल आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप मेले को प्लास्टिक मुक्त रखा गया है। जाम ना लगने की पूरी तैयारी की गई है। मेले की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। संपूर्ण मेले में साफ सफाई के पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि यह पौराणिक मेला है। पुलिस अधीक्षक व जिला अधिकारी सुरक्षा से समझौता न करें। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति मेला परिसर में घूमता हुआ ना दिखाई दे कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होनी चाहिए। पुलिस श्रद्धालुओं को सुरक्षा भी प्रदान करें। अग्नि सुरक्षा के पूरे इंतजाम होने चाहिए l

श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य के लिए मेले में एंटी लारवा का हो छिड़काव

स्वास्थ्य की दृष्टि से भी हमें बहुत सचेत रहना है। डेंगू बहुत तेजी से पैर पसार रहा है। हमें प्रयास करना है कि डेंगू का कोई केस ना मिले। मेले में एंटी लारवा का छिड़काव कराते रहें। कीटनाशक दवाइयों की उपलब्धता रहेl श्रद्धालुओं को मेले में निशुल्क दवाइयां उपलब्ध हो मेले के प्रत्येक चिकित्सालय पर चिकित्सक तैनात रहे।


जनपद के सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर दवाइयों की उपलब्धता व सी एच ओ तैनात रहे। हर ब्लॉक व मुख्यालय पर संजीवनी के होल्डिंग लगे। जिले का कोई भी व्यक्ति आयुष्मान कार्ड से अछूता ना रहे। अस्पतालों पर डिस्प्ले लगवाए जाएं मेले में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अधिकारीगण तैयार रहें l


भारत स्कंल्प यात्रा वैन को दिखाई हरी झंडी

इसके पश्चात् मंडल आयुक्त ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की LED वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया मंडल आयुक्त ने आरती स्थल पर दीप जलाकर गंगा मैया की आरती भी की।


यह लोग रहें मौजूद

उनके साथ ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर, विधायक गढ़मुक्तेश्वर, पूर्व विधायक गढ़मुक्तेश्वर, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नगर, जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस, क्षेत्राधिकारी, मेला अधिकारी, उप जिला अधिकारी धौलाना, अपर मुख्य अधिकारी आरती मिश्रा, बेसिक शिक्षा अधिकारी रीतू तोमर, जिला प्रोवेसन अधिकारी इला प्रकाश, तहसीलदार गढ़ सीमा सिंह सहित आरती स्थल पर सम्मानित अधिकारी उपस्थित रहें l

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story