×

Hapur News: मेरठ रेंज के डीआईजी ने किया निर्माणाधीन पुलिस लाइन का निरीक्षण,दिए निर्देश

Hapur News: हापुड़ में मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव सादुल्लापुर गोकुल में बृहस्पतिवार को निर्माणाधीन रिजर्व पुलिस लाइन का निरीक्षण किया।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 9 Jan 2025 8:26 PM IST
hapur DIG news (social media)
X

hapur DIG news (social media)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव सादुल्लापुर गोकुल में बृहस्पतिवार को निर्माणाधीन रिजर्व पुलिस लाइन का निरीक्षण किया।इस दौरान निर्माण कार्य की गुणवक्ता परखी। साथ ही कार्यदायी संस्था सें निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संस्था के अधिकारियो और कर्मचारियों को निर्माण कार्य समय सें पूरा करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान दिए यह निर्देश

डीआईजी कलानिधि नैथानी नें गांव सादुल्लापुर गोकुल पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस लाइन के निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया। पुलिस लाइन के नक्शे की मदद से उन्हें बताया गया कि किस स्थान पर क्या क्या बनाया जाना है। डीआईजी ने कहा कि मानक के अनुसार गुणवक्ता के साथ निर्माण कार्य को समय से पूरा किया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। बताया गया कि 2026 तक निर्माण कार्य पूरा करना है।डीआईडी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पुलिस लाइन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। वर्ष 2026 तक यहां पूरी होनी है। इसके बनने से पुलिस कर्मियों को काफी राहत मिलेगी। यह कल्याणकारी कार्य तो होगा ही, इसके साथ ही पुलिस के लिए भी काफी सुगमता रहेगी। निर्माण कार्य की प्रगति देखते हुए कार्यदायी संख्या के अधिकारियों से भी बैठक की गई।

इस दौरान यह अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, सीओ जितेंद्र शर्मा, थाना प्रभारी विजय गुप्ता समेत अनेक पुलिस कर्मी मौजूद थे।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story