×

Hapur News: गंगा एक्सप्रेसवे के ठेकेदार सें बदमाशो नें मांगी एक लाख की रंगदारी, पुलिस नें 25 हजार का किया इनाम घोषित

Hapur News: एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह नें बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे के ठेकेदार हर्ष द्वारा रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें मेरठ एसटीएफ द्वारा आरोपी मुख्य आरोपी अशोक प्रधान के भतीजे रिंकू को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 27 Nov 2024 12:16 PM IST
Hapur News ( Pic- Newstrack)
X

Hapur News ( Pic- Newstrack) 

Hapur News : गंगा एक्सप्रेसवे पर मिट्टी का कार्य देख रहें ठेकेदार सें एक लाख रूपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपी पर हापुड़ पुलिस नें 25 हजार के इनाम की घोषणा की हैं। वही मेरठ एसटीएफ की टीम नें दों दिन पूर्व ठेकेदार सें रंगदारी मांगने के मामले में इनामी बदमाश के भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वही पुलिस की टीम इनामी बदमाश की तलाश में जुट गई हैं.

पुलिस की जुबानी, रंगदारी की कहानी

पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि,मुजफ्फरनगर जनपद के थाना बुढ़ाना क्षेत्र के रहने वाले हर्ष डबास नें गंगा एक्सप्रेस वे पर मिट्टी डालने का ठेका लिया हुआ हैं। हर्ष नें पीर नगर के पास अपना कैप ऑफिस बनाया हुआ हैं। 12 नवंबर की दोपहर करीब दों बजे रिंकू निवासी ग्राम बिरसिंहपुर थाना सिम्भावली नें पीड़ित को फोन करके कहा कि बिरसिंहपुर गांव के अशोक प्रधान सें आकर मिल लौ। दूसरे दिन रिंकू नें ठेकेदार हर्ष के कैप कार्यालय पर पहुंचकर फोन सें अशोक प्रधान सें बात कराई। फोन पर अशोक प्रधान नें कहा कि तू हमारे क्षेत्र में काम कर रहा हैं। तू हमसे मिलने भी नहीं आया।

भतीजे सें मेरे घर का पता पूछ कर घर आकर मिल। फोन कटने के बाद रिंकू नें ठेकेदार हर्ष को चाचा अशोक प्रधान के बारे में बताया कि अभी चाचा जमानत पर आए हैं। आरोपी रिंकू नें खौफ दिखाने के लिए चाचा अशोक प्रधान की जेल जाने के समय का वीडियो दिखाया। और धमकी भरे लहजे में कहा की तुझे चाचा के सामने पेश होना पड़ेगा। 14 नवंबर की रात को चार लोंग हर्ष के कार्यालय पर गए। हर्ष ठेकेदार उस समय वहाँ मौजूद नहीं था। चारों आरोपियों नें वहाँ मौजूद सुपर वाइजर सें पूछा की तुम्हारा ठेकेदार कहा हैं। सुपर वाइजर नें उनसे कहा की ठेकेदार यहां नहीं हैं, तो आरोपियों नें धमकी देते हुए कहा की ज़ब तक प्रधान जी चढ़ावा नहीं चढ़ाएगा तब तक यहां काम नहीं कर पाएगा। और एक लाख रूपये अगर प्रधान जी नहीं दिए तो यहां सें उठाकर ले जाएंगे। जिसके बाद ठेकेदार हर्ष को आरोपियों द्वारा फोन पर जान सें मारने की धमकी दी जा रही थीं।

इनामी बदमाश की तलाश में छापेमारी

इस सबंध में एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह नें बताया कि, सिम्भावली थाने में गंगा एक्सप्रेसवे के ठेकेदार हर्ष द्वारा रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें मेरठ एसटीएफ द्वारा आरोपी मुख्य आरोपी अशोक प्रधान के भतीजे रिंकू को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं। वही गैंग के मुख्य आरोपी अशोक प्रधान की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार के इनाम की घोषणा की गई हैं।अभियुक्त अशोक प्रधान शातिर किस्म का अपराधी हैं। जिसके विरुद्ध उत्तराखंड, व यूपी के हापुड़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गजरौला, एवं गौतमबुद्धनगर में हत्या, लूट, डकैती, गेंगस्टर व आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामलों में करीब 40 मुकदमे पंजीकृत हैं। जिसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों को लगाया गया हैं।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story